IND vs AUS: आर अश्विन के इस बयान से कंगारू टीम को लग जाएगी मिर्ची! कहा- अब चैन से सोऊंगा...
Ravichandran Ashwin: अहमदाबाद टेस्ट मैच की पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन भारतीय टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे. इस पारी के बाद उन्हें अपने खेल पर बड़ा बयान दिया.
IND vs AUS 4th Test Match: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का चौथा मैच खेला जा रहा है. इस मैच की पहली पारी में दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) भारतीय टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे. इस पारी में उन्होंने कंगारू टीम के खिलाड़ियों को जमकर परेशान किया. आर अश्विन (R Ashwin) ने दूसरे दिन के खेल के बाद अपने प्रदर्शन पर बड़ा बयान दिया.
आर अश्विन ने दिया बड़ा बयान
बांग्लादेश के निराशाजनक दौरे के बाद अपनी तकनीक में थोड़ा बदलाव करना भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के लिए कारगर रहा है. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट झटकने के बाद वह निश्चित रूप से काफी बेहतर महसूस कर रहे होंगे. पूरी सीरीज के दौरान उनके स्पैल में काफी पैनापन दिखाई दिया. चौथे और निर्णायक टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद अश्विन (91 रन देकर छह विकेट) ने कहा, 'तीन विकेट चटकाने के बजाए आप अब काफी बेहतर महसूस करते हुए बिस्तर में जा सकते हो.' उन्होंने कहा, 'यह निश्चित रूप से अच्छा लगता है कि क्योंकि आपने काफी विकेट हासिल किए. मैं आज थोड़ा जल्दी सोने जाऊंगा और मैं थोड़ा खुश भी हूं.'
ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बने काल
आर अश्विन (R Ashwin) ने अभी तक सीरीज में 24 विकेट झटक लिए हैं जबकि एक पारी अभी बची है लेकिन 47.2 ओवर में छह विकेट चटकाना निश्चित रूप से सपाट पिच पर उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में शामिल रहेगा. 32वीं बार पांच विकेट का कारनामा करने वाले अश्विन ने कहा, 'हमने विकेट के अच्छा होने की उम्मीद की थी लेकिन इतना धीमा नहीं जैसा कि यह था. इसलिए उम्मीद करते हैं कि जैसे जैसे खेल आगे बढ़े, इस पर बल्लेबाजी करना मुश्किल होता जाए.'
अपने खेल पर कही ये बड़ी बात
आर अश्विन (R Ashwin) ने दूसरे दिन 34 रन देकर पांच विकेट चटका लिए थे तो उनके लिए क्या चीज कारगर रही, इस पर उन्होंने कहा, 'कोई भी स्पैल दूसरे स्पैल से बेहतर नहीं है. और इस विशेष सीरीज में विभिन्न चरणों में महसूस हुआ कि संख्या भले ही आपको पांच या छह विकेट नहीं दे रही हो लेकिन गेंद खूबसूरती से आ रही थी.' फिर उन्होंने तकनीकी पहलू पर बात करते हुए कहा, 'जो भी बदलाव मैंने अपनी गेंदबाजी में किए हैं, जिसमें कलाई की स्थिति में बदलाव करना, गेंद फेंकने के लिए तैयारी करना ये सभी चीजें शामिल हैं. इनसे यह फर्क पड़ा है कि मेरे स्पैल काफी ज्यादा पैने हो गए हैं. शायद बांग्लादेश में मैं अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं कर पाया.'
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे