Team India Playing XI: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट में कुछ ही घंटो का समय बचा हुआ है. दोनों टीमों के लिए यह सीरीज का निर्णायक मैच है. इससे पहले टीम इंडिया की प्लेइंग-XI के चर्चे चरम पर हैं. सबसे बड़ा मुद्दा कोई और नहीं बल्कि रोहित शर्मा हैं जिनका ड्रॉप होना लगभग कंफर्म है. सिडनी टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिटमैन नहीं बल्कि कोच गौतम गंभीर दिखे. अगर रोहित ड्रॉप होते हैं तो टीम इंडिया की प्लेइंग-XI में भारी उथल पुथल देखने को मिलेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गंभीर ने नहीं किया खुलासा


रोहित शर्मा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बल्ले से निराशाजनक प्रदर्शन करते नजर आए. उन्होंने पिछले 3 टेस्ट की 6  पारियों में कुल 31 रन ही निकले हैं. इस बीच उनके टेस्ट रिटायरमेंट के चर्चे भी तेज नजर आए. खबरों के मुताबिक सिडनी टेस्ट के बाद रोहित शर्मा रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं. गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिटमैन के सवाल पर प्लेइंग-XI की पुष्टि न करने को कहा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जसप्रीत बुमराह के हाथों में टीम की कमान रहेगी. 


शुभमन की होगी वापसी


मेलबर्न में रोहित शर्मा ने टॉप ऑर्डर में बैटिंग करने का फैसला किया था. जिसके चलते शुभमन गिल को प्लेइंग-XI से बाहर होना पड़ा. अब सिडनी में एक बार फिर गिल प्लेइंग-XI में वापसी कर सकते हैं. गेंदबाजी में एक बदलाव आकाश दीप का देखने को मिल सकता है. आकाश दीप के स्थान पर प्रसिद्ध कृष्णा टीम के साथ जुड़ सकते हैं. 


ये भी पढ़ें.. IND vs AUS: रोहित-गंभीर के बीच खटास? इग्नोर हुए हिटमैन, कुछ यू्ं रही दिनभर की प्रैक्टिस


टीम इंडिया की अपडेट प्लेइंग-XI


शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.