IND vs AUS: रोहित-गंभीर के बीच खटास? इग्नोर हुए हिटमैन, कुछ यू्ं रही दिनभर की प्रैक्टिस
Advertisement
trendingNow12585174

IND vs AUS: रोहित-गंभीर के बीच खटास? इग्नोर हुए हिटमैन, कुछ यू्ं रही दिनभर की प्रैक्टिस

IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट से पहले भारतीय क्रिकेट जगत में बवाल मचा हुआ है. गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस ने सस्पेंस क्रिएट कर दिया है. रोहित शर्मा की प्लेइंग-XI से ड्रॉप होने के चर्चे तेज हैं. अब प्रैक्टिस सेशन में भी गंभीर और हिटमैन के बीच कोई बातचीत नहीं देखने को मिली.

 

Rohit Sharma and Gautam Gambhir

India vs Australia 5th Test:  भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट से पहले भारतीय क्रिकेट जगत में बवाल मचा हुआ है. गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस ने सस्पेंस क्रिएट कर दिया है. रोहित शर्मा की प्लेइंग-XI से ड्रॉप होने के चर्चे तेज हैं. अब प्रैक्टिस सेशन में भी गंभीर और हिटमैन के बीच कोई बातचीत नहीं देखने को मिली. लगभग डेढ़ बजे का समय था जब भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर और जसप्रीत बुमराह सिडनी क्रिकेट मैदान की बीच वाली पिच की ओर बढ़े. कुछ मिनट बाद रोहित शर्मा भी दोनों के साथ शामिल हो गए, लेकिन मुख्य कोच और कप्तान के बीच शायद ही कोई संवाद हुआ.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोले गंभीर

मैच पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा की जगह गौतम गंभीर पहुंचे. फिर उन्होंने पांचवें और अंतिम टेस्ट के लिए अंतिम एकादश में रोहित की जगह की पुष्टि नहीं करने का फैसला किया. टीम में रोहित की जगह के बारे में पूछे जाने पर गंभीर ने कहा, 'हम पिच को देखेंगे और फैसला करेंगे.' इसके तुरंत बाद उन्हें बुमराह के साथ बातचीत करते हुए देखा गया जबकि उनके बाकी साथी ‘वार्म अप’ कर रहे थे. एससीजी में मौजूद सभी लोगों ने कप्तान और मुख्य कोच के बीच संवादहीनता को देखा.

सिडनी में संन्यास ले सकते हैं हिटमैन

रोहित शर्मा अब कोच गौतम गंभीर की योजनाओं में शामिल नहीं हैं, क्योंकि इस सत्र में खेले गए आठ टेस्ट मैचों में वह सिर्फ एक अर्धशतक बना सके हैं. पता चला है कि एक प्रभावशाली क्रिकेट प्रशासक ने मुख्य कोच से बात की है कि क्या कप्तान को सिडनी मैच खेलकर टेस्ट से संन्यास लेने की अनुमति दी जा सकती है. लेकिन मुख्य कोच की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि भारत सिडनी में जीत हासिल करे और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में बना रहे.

ये भी पढ़ें.. IND vs AUS 5th Test Weather: भारत या ऑस्ट्रेलिया... सिडनी में बारिश तूफान किसके लिए बनेगा वरदान? जानें मौसम का हाल

प्रैक्टिस में एक्टिव नहीं दिखे रोहित

प्रैक्टिस के दौरान रोहित शर्मा पूरी तरह से एक्टिव नजर नहीं आए. ‘फुट वॉली’ के एक मैच के बाद अलग तरह के ‘स्लिप कॉर्डन’ के साथ सब समझ में आ गया जिसमें रोहित और ऋषभ पंत एक तरफ थे और विराट कोहली दूसरी तरफ. स्लिप कैच की प्रैक्टिस के दौरान भी पंत, जायसवाल, विराट और केएल नजर आए जबकि रोहित नहीं दिखे. जब ​​शुभमन गिल नेट में शामिल हुए तो शीर्ष क्रम का बल्लेबाजी क्रम कुछ हद तक स्पष्ट हो गया. इस दौरान रोहित और बुमराह ड्रेसिंग रूम में थे. गंभीर नेट से दूर खड़े होकर बुमराह से बात कर रहे थे. वहीं रोहित दूसरी तरफ वीडियो विश्लेषक हरि प्रसाद से बात कर रहे थे. वे अपनी-अपनी जगह पर खड़े थे और दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई. 

रोहित ने कुछ देर की प्रैक्टिस

रोहित ने नेट्स में कुछ देर प्रैक्टिस की. यह बिलकुल एमसीजी की तरह था जहां वह सभी शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के अभ्यास समाप्त करने के बाद बल्लेबाजी करने आए थे जबकि उन्हें पारी की शुरुआत करनी थी. टी दिलीप के थ्रोडाउन की लाइन चूकने के बाद रोहित शर्मा बोल्ड हो गए. रोहित की ट्रेनिंग खत्म होने के बाद वह बुमराह और अगरकर के साथ नेट्स से चले गए लेकिन गंभीर वहीं रुके रहे. पता चला है कि ट्रेनिंग के बाद हुई इस बैठक में यह फैसला लिया गया कि रोहित शर्मा को आराम दिया जाएगा. करीब 45 मिनट से एक घंटे बाद ज्यादातर खिलाड़ी टीम बस की ओर बढ़ते हुए मुख्य गेट से बाहर आ गए. रोहित टीम के साथ नहीं दिखे और दूसरे गेट से बाहर आकर बस में चढ़ गए.

Trending news