IND vs AUS: नागपुर टेस्ट में गेम-चेंजर साबित होगा ये खिलाड़ी, कप्तान ने सबके सामने कह दी ऐसी बात
India vs Australia 1st Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का आगाज 9 फरवरी से हो जाएगा, जब भारत और ऑस्ट्रेलिया नागपुर में पहले टेस्ट मैच के लिए आमने-सामने होंगे. इस मैच से पहले कप्तान की प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई जिसमें कई मुद्दों पर बात हुई.
Border Gavaskar Trophy, IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच कल यानी गुरुवार 9 फरवरी से खेला जाना है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के इस मुकाबले को लेकर दोनों टीमों के खिलाड़ी तैयार हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले 19 साल में भारत की मेजबानी में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है लेकिन मौजूदा कप्तान पैट कमिंस को काफी उम्मीदें हैं. कमिंस ने साथ ही एक खिलाड़ी पर काफी भरोसा जताया.
भारतीय टीम को बताया मजबूत
भारत की मेजबानी में ऑस्ट्रेलिया की अगुआई करने जा रहे पैट कमिंस ने सीरीज को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने मुकाबले में पहली पारी में अच्छे स्कोर के महत्व पर जोर दिया जो गुरुवार से शुरू हो रही सीरीज के दौरान अहम होगा. कमिंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हम जानते हैं कि भारत का दौरा करना कठिन है, भारत वास्तव में एक अच्छी क्रिकेट टीम है. खासकर स्वदेश में इसलिए हम उत्साहित हैं. और हां, हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे.’
नाथन लियोन होंगे अहम खिलाड़ी
ऑफ स्पिनर नाथन लियोन को कप्तान पैट कमिंस ने सीरीज में अहम खिलाड़ी करार दिया. नाथन लियोन के सीरीज के दौरान ज्यादा ओवर फेंकने की संभावना पर पैट कमिंस ने कहा, ‘नाथन इस सीरीज के लिए हमारे सबसे महत्वपूर्ण गेंदबाजों में शामिल होंगे. उन्हें बहुत सारे ओवर फेंकने हैं. लियोन को यहां गेंदबाजी का अनुभव है. वह चुनौती के लिए तैयार हैं.'
पिच पर ये बोले कप्तान पैट कमिंस
पहली पारी के स्कोर के बारे में पूछने पर कप्तान कमिंस ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह दुनिया में कहीं और की तुलना में भारत में ज्यादा महत्वपूर्ण है कि पहली पारी में बढ़त हासिल की जाए. आपको बस एक बड़ा स्कोर बनाने का तरीका खोजना है. विशेष रूप से यह सोचकर कि अगर पिच से स्पिनरों को मदद मिलेगी तो दूसरी पारी में चीजें बल्लेबाजी में काफी मुश्किल हो जाएंगी. बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए पिच थोड़ी सूखी नजर आती है और यह देखते हुए कि दाएं हाथ के गेंदबाजों को कितनी गेंदबाजी करनी होगी उससे संभावित रूप से पैरों के निशान बनेंगे.’
'विकेट को पढ़ना कई बार मुश्किल'
नागपुर टेस्ट में पहली पारी के स्कोर को लेकर पैट कमिंस कोई भविष्यवाणी नहीं करना चाहते. उन्होंने कहा, ‘आपको पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाना होगा. हो सकता है कि यह हर स्थान के लिए समान ना हो. कुछ पर 250 एक अच्छा स्कोर हो सकता है, ऐसी अन्य जगह हो सकती हैं जहां आपको 500 रन की जरूरत हो. विकेट को पढ़ना कई बार थोड़ा मुश्किल हो सकता है लेकिन आपको सभी चीजों के लिए तैयार रहना होगा.’ (PTI से इनपुट)
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं