India vs Australia: टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. भारत के पास 10 साल बाद कोई भी आईसीसी ट्रॉफी जीतने का शानदार मौका है. इससे पहले ही टीम के फैंस को एक अजीब संयोग डरा रहा है. मजेदार बात यह है कि ये अनोखा संयोग 36 साल बाद बना रहा है. आइए इसके बारे में हम विस्तार से बताते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चेन्नई में होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच


बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला वर्ल्ड कप का मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया के पास 10 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतने का शानदार मौका है. 2013 के बाद से टीम इंडिया कोई भी आईसीसी ट्रॉफी जीत पाने में असफल रही है. वनडे वर्ल्ड कप की बात की जाए तो 2011 में जीत के बाद से एक बार फिर वर्ल्ड कप जीतने का मौका है.


डरा रहा ये संयोग


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला ये मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाना है. अनोखा संयोग ये बन रहा है कि 36 साल पहले भी वर्ल्ड कप में ही इसी मैदान पर भारत-ऑस्ट्रेलिया अपने पहले मुकाबले में आमने सामने थीं. डराने वाली बात यह है कि उस मैच में भारत को 1 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. ऐसे में फैंस को डर है कि कहीं इस बार भी ऐसा ही न हो जाए.


1987 में ऐसा रहा था मैच का हाल


बात करें 1987 वर्ल्ड कप में हुए भारत ऑस्ट्रेलिया के मैच की तो ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 270 रन बनाए थे. टीम के लिए सबसे ज्यादा 110 रन ज्योफ मार्श ने बनाए थे. उनकी इस पारी में 7 चौके और 1 छक्का शामिल था इनेक अलावा डेविड बून ने 49 और डीन जोन्स ने 39 रनों की पारी खेली थी. ऑस्ट्रेलिया के मिले लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 269 रनों पर ऑलआउट हो गई और मात्र 1 रन के अंतर से मुकाबला हार गई.