IND vs BAN 1st Test Match: बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है. वहीं, उप-कप्तानी की जिम्मेदारी चेतेश्वर पुजारा को दी गई है. ऐसा माना जा रहा था कि ऋषभ पंत टीम के उप-कप्तान बनाए जा सकते हैं, लेकिन बीसीसीआई के इस फैसले ने सिर्फ फैंस को ही नहीं बल्कि केएल राहुल को भी हैरान कर दिया है. केएल राहुल कहा कि उन्हें नहीं पता कि इस तरह के फैसले का क्राइटेरिया क्या है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उप-कप्तानी पर राहुल ने की ये बात


आपको बता दें कि पूर्व चयन समिति ने कहा था कि ऋषभ पंत और केएल राहुल को भारतीय टीम के भावी कप्तान के रूप में तैयार किया जा रहा है. लेकिन बीसीसीआई के इस फैसले पर जब राहुल ने पूछा गया तो उन्होंने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'उपकप्तान बनाने जाने के बारे में मुझे नहीं पता कि क्राइटेरिया क्या है. जो भी चुना जाता है, आप खुद को सम्मानित महसूस करते हैं और आप खेलना जारी रखते हैं. मुझे पता है कि जब आप उपकप्तान होते हैं, तो आप वास्तव में खुश हो जाते हैं. लेकिन, मैं यह नहीं जानता कि फैसला कौन लेता है.'


दोनों ही खिलाड़ी टीम के लिए काफी अहम 


केएल राहुल (KL Rahul) ने आगे कहा, 'ऋषभ पंत और पुजारा दोनों टेस्ट क्रिकेट में हमारे लिए शानदार रहे हैं और कई बार मैच जिताया है. इसलिए हम वास्तव में ज्यादा नहीं सोचते हैं क्योंकि हर कोई अपनी जिम्मेदारियों को लेने की कोशिश करता है और हम एक टीम के रूप में आगे बढ़ते हैं. प्लेइंग 11 के साथ टीम आगे बढ़ती है.' भारत रेड-बॉल क्रिकेट में बुधवार से शिरकत करने के लिए तैयार है, जब वह जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में पहले दो टेस्ट मैचों में बांग्लादेश का सामना करेगा.
 
पहले टेस्ट में खलेगी रोहित की कमी 


कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोट के चलते पहले मैच से बाहर हो गए हैं. उनके हाथ के अंगूठे में गंभीर चोट लगी थी. केएल राहुल (KL Rahul) ने रोहित शर्मा के बारे में बात करते हुए कहा, ' रोहित शर्मा हमारे लिए अहम खिलाड़ी हैं. वह हमारी टीम के कप्तान हैं. हमें पहले टेस्ट में उनकी कमी खलेगी. हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्दी ठीक हो जाए और दूसरे टेस्ट के लिए वापसी करें.'


(INPUT- IANS)


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं