IND vs BAN 1st Test Match: भारत और बांग्लादेश (BAN vs IND) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज यानी बुधवार 14 दिसंबर से खेला जाएगा. इस मैच की शुरुआत से पहले भारतीय टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. बांग्लादेश का एक बड़ा मैच विनर खिलाड़ी पहले टेस्ट में खेलता दिखाई नहीं देगा. इसकी अपडेट बांग्लादेश के हेड कोच रसेल डोमिंगो ने खुद दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले टेस्ट में नहीं खेलेगा ये बांग्लादेशी खिलाड़ी


बांग्लादेश के हेड कोच रसेल डोमिंगो ने कहा कि तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद (Taskin Ahmed) भारत के खिलाफ जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में शुरू होने वाला पहला टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे. वह अभी भी पीठ की चोट से उबर रहे हैं. तस्किन भी इसी चोट के कारण ढाका में भारत के खिलाफ पहले दो वनडे भी नहीं खेल पाए थे. उन्होंने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हम पहले टेस्ट में तस्कीन को जोखिम में नहीं डालेंगे. वह अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं. चटगांव में इन परिस्थितियों में उनके लिए लंबे समय तक गेंदबाजी करना आसान नहीं होगा.'


कप्तान शाकिब के खेलने पर भी सस्पेंस


बांग्लादेश के लिए चोट की एक और चिंता कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की है, जिन्हें अपनी पसलियों की जांच के लिए अस्पताल जाना पड़ा था. कोच रसेल डोमिंगो ने कहा, 'देखो हम अभी भी उसका आकलन कर रहे हैं. वह अभी भी अपनी पसलियों और कंधों के साथ थोड़ा संघर्ष कर रहे हैं. उम्मीद है कि वह नेट्स में बल्लेबाजी करेंगे.'


ये खिलाड़ी पहले से ही सीरीज से बाहर 


चोटिल तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) के सीरीज से बाहर होने के साथ, अनकैप्ड टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज जाकिर हसन के महमूदुल हसन जॉय के साथ ओपनिंग करने की संभावना है. जाकिर ने पिछले महीने भारत ए के खिलाफ चार दिवसीय मैच में बांग्लादेश ए टीम में जगह बनाई थी. वह बांग्लादेश के चल रहे घरेलू सीजन में फर्स्ट क्लास प्रतियोगिता में टॉप रन-स्कोरर भी थे. डोमिंगो ने कहा, 'मैं जाकिर से बहुत उत्साहित हूं. उनके पास अच्छी ऊर्जा है. मुझे पता है कि उन्होंने घरेलू स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने बांग्लादेश के लिए टी20  मैच खेला है. वह तमीम की तरह बल्लेबाजी करते हैं.'


छह महीने बाद टेस्ट खेलेगा बांग्लादेश


बांग्लादेश छह महीने के अंतराल के बाद 2022 में टेस्ट मैच खेलेगा. माउंट माउंगानुई में न्यूजीलैंड पर ऐतिहासिक जीत के बाद, उन्होंने सात में से छह टेस्ट गंवाए हैं, जहां उनके बल्लेबाजों ने खराब प्रदर्शन किया है. डोमिंगो को लगता है कि जॉय, बल्लेबाज मोमिनुल हक और बाएं हाथ के स्पिनर तैजुल इस्लाम के लिए सबसे बड़ी चुनौती टेस्ट क्रिकेट में तेजी से अपनी पकड़ बनाने की होगी.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं