IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश मैच से पहले सामने आई ये बुरी खबर! क्या आज नहीं खेला जाएगा मैच?
India vs Bangladesh: एशिया कप 2023 सुपर-4 के आखिरी मैच में भारतीय टीम का सामना बांग्लादेश से होगा. लेकिन इस मैच से पहले कोलंबो से एक बड़ा अपडेट सामने आया है.
IND vs BAN Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का फाइनल मैच भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच खेला जाएगा. इससे पहले सुपर-4 के आखिरी मैच में भारतीय टीम का सामना बांग्लादेश से होगा. ये मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R. Premadasa Cricket Stadium, Colombo) में खेला जाना है. लेकिन इस मैच से पहले कोलंबो से एक बड़ा अपडेट सामने आया है जो क्रिकेट फैंस का दिल तोड़ सकता है.
मैच से पहले सामने आई ये बुरी खबर!
एशिया कप 2023 के दौरान श्रीलंका में बारिश की काफी समस्या रही है. कोलंबो में लगातार बारिश होती रही है. कोलंबो में होने वाले इस मुकाबले में भी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. आर प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाले इस मैच के दिन दोपहर ढाई बजे से लेकर शाम 4 बजे तक भारी बारिश हो सकती है. मौसम रिपोर्ट के अनुसार यहां पूरे दिन बादल बने रहेंगे. तापमान की बात की जाए, तो यह 32 डिग्री के करीब रह सकता है. रात के समय तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है.
भारत-बांग्लादेश मैच की पिच रिपोर्ट
पिच रिपोर्ट आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच से स्पिनरों के लिए ज्यादा मदद रहती है. यहां पहले बैटिंग करने वाली टीम सफल रहती है. पिच का यही रिकॉर्ड रहा है. भारत और पाकिस्तान के मैच में यह देखा गया था. भारत और श्रीलंका के मैच में भी ऐसा हुआ था. ऐसे में दोनों टीमें अधिक स्पिनर्स के साथ मैच में उतर सकती हैं.
एशिया कप 2023 के लिए बांग्लादेश टीम का स्क्वॉड
शाकिब अल हसन (कप्तान), मोहम्मद नईम, मेहदी हसन मिराज, लिटन दास, तौहीद हृदोय, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, नसुम अहमद, महेदी हसन, तनजीद हसन, तनजीम हसन साकिब, एनामुल हक.
एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, ईशान किशन ,सूर्यकुमार यादव.