Jaiswal Run Out: 'आप ही बोलिए...', यशस्वी के रन आउट में कोहली की गलती? LIVE TV पर भिड़े भारतीय दिग्गज
Advertisement
trendingNow12577118

Jaiswal Run Out: 'आप ही बोलिए...', यशस्वी के रन आउट में कोहली की गलती? LIVE TV पर भिड़े भारतीय दिग्गज

मेलबर्न में खेले जा रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन यशस्वी जायसवाल (82 रन) का रनआउट होना ड्रेसिंग रूम से लेकर भारतीय फैंस तक सबको चुभा. वह विराट कोहली (36 रन) के साथ बैटिंग करते हुए रनआउट हुए. यशस्वी के रन आउट में विराट कोहली की गलती रही? इसको लेकर दो भारतीय दिग्गजों के बीच बहस छिड़ गई.

Jaiswal Run Out: 'आप ही बोलिए...', यशस्वी के रन आउट में कोहली की गलती? LIVE TV पर भिड़े भारतीय दिग्गज

Yashasvi Jaiswal Run Out: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जा रहा है. दूसरे दिन के स्टंप्स के बाद भारतीय टीम मुकाबले में पूरी तरह से बैकफुट पर है. ऑस्ट्रेलया के पहली पारी में 474 रनों के जवाब में भारत का स्कोर 164 रन बना लिए हैं. साथ ही 5 बल्लेबाज पवेलियन भी लौट चुके हैं. यशस्वी जायसवाल (82 रन) का रनआउट होना दूसरे दिन के खेल का बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. वह विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे. यशस्वी के रनआउट पर दो भारतीय दिग्गजों के बीच LIVE TV पर ही बहस छिड़ गई, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.

यशस्वी रनआउट

यशस्वी जायसवाल का रनआउट होना टीम इंडिया पर भारी पड़ा. यशस्वी और विराट शतकीय साझेदारी कर क्रीज पर जमे हुए थे. दोनों के बीच 102 रन की साझेदारी हो चुकी थी, जब ​​पारी के 41वां ओवर लेकर आए स्कॉट बोलैंड की आखिरी गेंद पर यशस्वी जायसवाल रनआउट हो गए. बोलैंड ने ऑफ स्टंप पर फुल-लेंथ गेंद फेंकी, जिसे जायसवाल ने मिड-ऑन पर पंच कर दिया और तेजी से रन के लिए दौड़ पड़े. हालांकि, नॉन-स्ट्राइकर एंड पर विराट कोहली ने फील्डर को देखते हुए सिंगल न लेने का फैसला किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. जायसवाल लगभग नॉन-स्ट्राइकर एंड तक का रास्ता तय कर चुके थे. इस बीच मिड-ऑन पर खड़े पैट कमिंस मुस्तैदी दिखाते हुए गेंद को विकेटकीपर एंड पर थ्रो किया, जहां एलेक्स कैरी ने देरी न करते हुए गेंद को कैरी कर स्टंप यशस्वी को रनआउट कर दिया.

किसकी गलती?

अब सवाल यह है कि गलती किसकी थी? यह साफ दिखा कि कोहली गेंद को देख रहे थे और उन्हें नहीं पता था कि जायसवाल रन लेने के लिए तेजी से दौड़ पड़े हैं. रन लेने का कॉल जायसवाल का था और उन्होंने रन के लिए कहा. यह भी संभव था कि अगर विराट तुरंत रन के लिए दौड़ते को सिंगल आसानी से पूरा हो जाता. तीसरे विकेट के लिए उनकी 102 रन की साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया को दबाव में ला दिया था, लेकिन इस विकेट ने मेजबान टीम को फ्रंटफुट पर ला दिया. अब यशस्वी के इसी रनआउट पर संजय मांजरेकर और इरफान पठान के बीच LIVE TV पर ही बहस हो गई.

दिग्गजों के बीच बहस

संजय मांजरेकर और इरफान पठान के बीच यशस्वी जायसवाल रनआउट को लेकर बहस देखने को मिली. मांजरेकर ने कोहली को इस विकेट का दोषी ठहराया, जबकि इरफान ने कहा कि कोहली के भी रन आउट होने का खतरा था. जब पठान ने अपनी बात पर जोर देने की कोशिश की तो मांजरेकर ने अपना आपा भी खो दिया. दोनों दिग्गज एक-दूसरे को गलत साबित करने लगे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मांजरेकर को लगा कि इरफान पठान उन्हें बोलने नहीं दे रहे हैं तो उन्होंने कहा, ‘आप ही बोलिए.'

Trending news