Shoriful Islam Injured : T20 वर्ल्ड कप 2024 में अभियान की शुरुआत से पहले ही बांग्लादेश क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार तेज शोरिफुल इस्लाम को हाथ में चोट लगी है और उन्हें 6 टांके भी आए हैं. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चिकित्सक देबाशीष चौधरी ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शोरिफुल इस्लाम की चोट पर अपडेट दिया है. उन्होंने बताया कि आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में भारत के खिलाफ अभ्यास मैच में आखिरी ओवर फेंकते समय उनके बाएं हाथ की तर्जनी और बीच की उंगली के बीच चोट लग गई. इसके बाद अब इस गेंदबाज के ओपनिंग मैच में खेलने पर सस्पेंस है. बांग्लादेश पहले मैच में 8 जून को श्रीलंका से भिड़ेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रैक्टिस मैच में लगी चोट


शोरिफुल को भारत के खिलाफ प्रैक्टिस मैच की पहली पारी के अंतिम ओवर में हार्दिक पांड्या की गेंद को रोकने की कोशिश करते समय हाथ पर चोट लग गई थी. बांग्लादेशी टीम के फिजियोथेरेपिस्ट बैजेदुल इस्लाम खान ने उन्हें असहज महसूस होते ही मैदान से बाहर भेज दिया था. अब देबाशीष चौधरी ने कहा, 'शोरफुल को मैच के दौरान बाएं हाथ की तर्जनी और मध्यमा उंगली के बीच चोट लग गई. फर्स्ट एड के बाद, उन्हें नासाउ यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर ले जाया गया. हाथ के सर्जन ने छह टांके लगाए. हम दो दिन बाद फिर से उनसे मिलने जाएंगे. तब हमें पता चलेगा कि शोरिफुल को ठीक होने में कितना समय लगेगा.'


संजू सैमसन का लिया था विकेट


शोरिफुल इस्लाम ने भारत के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में एकमात्र विकेट लिया था. उन्होंने इनफॉर्म बल्लेबाज संजू सैमसन को चलता किया, जो कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने आए थे. संजू सिर्फ 1 रन ही बना पाए. इस मैच में बांग्लादेशी पेसर ने चोटिल होने से पहले 3.5 ओवर की गेंदबाजी की और 26 रन दिए. मेगा इवेंट की शुरुआत से पहले बांग्लादेश के लिए यह बहुत बड़ा झटका है, क्योंकि शोरिफुल फास्ट बॉलिंग यूनिट के मुख्य गेंदबाज हैं.


8 जून को टीम का पहला मैच


बांग्लादेश की टीम 8 जून को इस टूर्नामेंट का पहला मैच खेलेगी. श्रीलंका के खिलाफ उसका मुकाबला होना है. बांग्लादेश, नीदरलैंड, नेपाल, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के साथ ग्रुप-डी में है.


बांग्लादेश का वर्ल्ड कप स्क्वॉड 


नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तस्कीन अहमद, लिटन दास, सौम्य सरकार, तंजीद हसन तमीम, शाकिब अल हसन, तौहीद ह्रदय, महमूद उल्लाह रियाद, जैकर अली अनिक, तनवीर इस्लाम, शाक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब. 


ट्रैवलिंग रिजर्व : अफिफ हुसैन, हसन महमूद.