IND vs BAN 1st Odi Match: भारतीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे और दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश पहुंच चुकी है. वनडे सीरीज का पहला मैच 4 दिसंबर ढाका में खेला जाएगा. लेकिन इस सीरीज की शुरुआत से पहले ही एक बड़ी खबर सामने आ रही है. एक टीम का कप्तान चोट के चलते वनडे सीरीज से बाहर हो गया है, इतना ही नहीं इस खिलाड़ी का पहले टेस्ट में खेलना भी मुश्किल नजर आ रहा है


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चोट के चलते कप्तान ही हुआ बाहर 


दोनों टीमों को 4 दिसंबर से 10 दिसंबर के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है. लेकिन इस सीरीज से पहले मेजबान टीम बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है. टीम के कप्तान तमीम इकबाल ग्रोइन इंजरी की वजह से इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. क्रिकबज की खबर के मुताबिक तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) को 30 नवंबर को शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में अभ्यास मैच में चोट लगी थी. 14 दिसंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाना है और अब ऐसा माना जा रहा है कि तमीम पहले टेस्ट से भी बाहर हो सकते हैं. 


ये तेज गेंदबाज भी हुआ चोटिल


बांग्लादेश की टीम के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद (Taskin Ahmed) भी पीठ दर्द की वजह से रविवार को होने वाले पहले मैच से बाहर हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेज गेंदबाज शरीफुल इस्लाम को वनडे टीम में तस्कीन के बैक अप के रूप में बुलाया गया है. आपको बता दें कि बांग्लादेश और भारत के बीच पहले दो वनडे मैच 4 और 7 दिसंबर को ढाका के मीरपुर में शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होंगे. तीसरा वनडे 10 दिसंबर को चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में होगा.


वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम


नजमुल हुसैन शांति, तमीम इकबाल (कप्तान) यासिर अली, आसिफ हुसैन, महमुद्दुलाह रियाद, मेहदी हसन, शाकिब अल हसन, अनामुल हक (विकेटकीपर), लिटन दास (विकेटकीपर), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), नुरुल हसन (विकेटकीपर), इबादत हुसैन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, नासम अहमद, तस्कीन अहमद.      


वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
 
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं