Ind vs Ban ODI Series: टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा एक बुरे सपने की तरह रहा है. तीन मैचों की वनडे सीरीज वह पहले ही गंवा चुकी है. हार के साथ टीम इंडिया चोट से भी जूझ रही है. उसके पांच बड़े खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर और कुलदीप सेन हैं. बड़ी संख्या में खिलाड़ियों के चोटिल होने से टीम इंडिया को अब आखिरी वनडे के लिए अंतिम एकादश चुनने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दौरे के लिए टीम में 18 खिलाड़ियों को जगह मिली थी, जिसमें से अब 13 ही बचे हैं. उपकप्तान केएल राहुल को रोहित शर्मा की जगह कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है. बुधवार को हुए दूसरे वनडे में टीम इंडिया को तीन झटके लगे थे. कप्तान रोहित शर्मा, दीपक चाहर और कुलदीप सेन चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए. रोहित शर्मा के तो टेस्ट सीरीज में खेलने पर भी सस्पेंस है. 


तेज गेंदबाज कुलदीप सेन को दूसरे वनडे से पहले प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी, जिसके कारण वह मैदान पर नहीं उतर पाए. वहीं विकेटकीपर-बल्लेबाज पंत न्यूजीलैंड दौरे के बाद से पीठ दर्द से जूझ रहे हैं. दूसरे वनडे में रोहित शर्मा और दीपक चाहर को चोट लगने के बाद टीम इंडिया को पास 13 खिलाड़ी बचे हैं. अब इन्हीं में से 11 खिलाड़ियों को टीम इंडिया तीसरे वनडे में उतारेगी. 


बता दें कि शार्दुल ठाकुर भी पहले वनडे में घायल हो गए थे और वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं. स्पिनर अक्षर पटेल भी चोट के कारण पहला वनडे नहीं खेले थे. अब ऐसे में कप्तान केएल राहुल और राहुल द्रविड़ के लिए 11 खिलाड़ी चुनना बड़ा सिरदर्द हो गया है. इन 13 खिलाड़ियों में से एक या दो खिलाड़ी और चोटिल होते हैं तो कोच राहुल द्रविड़ को मैदान पर उतरना पड़ेगा. 


तीसरे वनडे के लिए ये 13 खिलाड़ी हैं उपलब्ध


- केएल राहुल
- शिखर धवन
- विराट कोहली
- श्रेयस अय्यर
-रजत पाटीदार
- राहुल त्रिपाठी
- ईशान किशन
- शाहबाज अहमद
- अक्षर पटेल
- वाशिंगटन सुंदर
- शार्दुल ठाकुर
- मोहम्मद सिराज
- उमरान मलिक


बीसीसीआई ने पंत और रोहित शर्मा के रिपलेसमेंट का ऐलान नहीं किया है. ऐसे में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को आखिरी वनडे में टीम इंडिया में जगह मिल सकती है. 


तीसरे वनडे के लिए ये हो सकती है प्लेइंग 11


- केएल राहुल
- शिखर धवन
- विराट कोहली
- ईशान किशन
- श्रेयस अय्यर
- वाशिंगटन सुंदर
-शाहबाज अहमद
- अक्षर पटेल
- शार्दुल ठाकुर
- मोहम्मद सिराज
- उमरान मलिक 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं