IND vs ENG 1st Test: यशस्वी जायसवाल ने हैदराबाद में जारी पहले टेस्ट मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है और इस मामले में उन्होंने भारत के दिग्गज ओपनरों को भी पीछे छोड़ दिया है. यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट की पहली पारी में ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करते हुए 74 गेंदों में 80 रन ठोक दिए. यशस्वी जायसवाल ने इस दौरान 10 चौके और 3 छक्के जमाए. यशस्वी जायसवाल ने अपनी इस तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यशस्वी ने तोड़ा सहवाग और रोहित का रिकॉर्ड


इंग्लैंड के खिलाफ भारत की पहली पारी में ओपनिंग के लिए उतरे यशस्वी जायसवाल ने इंग्लिश गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए शुरुआती 4 ओवर में ही 27 रन बना दिए. यशस्वी जायसवाल ने ऐसा करते ही भारत के लिए एक टेस्ट पारी के शुरुआती चार ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लिया है. यशस्वी जायसवाल से पहले वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा ने एक टेस्ट पारी के शुरुआती चार ओवर में 25-25 रन बनाए थे. सहवाग ने साल 2010 में श्रीलंका के खिलाफ और रोहित ने साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ये कारनामा किया था.


भारतीय स्पिन तिकड़ी ने 'बैजबॉल' की हवा निकाली 


भारतीय स्पिन तिकड़ी ने इंग्लैंड की ‘बैजबॉल’ रणनीति को बेअसर साबित करते हुए पहले टेस्ट के शुरुआती दिन उसे पहली पारी में 246 रनों पर समेट दिया. इंग्लैंड के बल्लेबाज भारतीय स्पिन तिकड़ी का सामना नहीं कर सके. मददगार पिच पर रविचंद्रन अश्विन ने 68 और रविंद्र जडेजा ने 88 रन देकर 3-3 विकेट चटकाए, जबकि अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह को 2-2 विकेट मिले. पहली ही गेंद से आक्रामक खेलने की इंग्लैंड की ‘बैजबॉल’ रणनीति कहीं नजर नहीं आई जिसके दम पर पिछले कुछ अर्से में उसने अपार सफलता हासिल की है. 


अश्विन-जडेजा ने मचाया कहर 


भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 64.3 में से 52 ओवर तीनों स्पिनरों से कराए और वे कप्तान के भरोसे पर खरे भी उतरे. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों बेन डकेट और जैक क्रॉली ने पहले आठ ओवरों में 41 रन बना लिए थे. अश्विन ने 12वें ओवर में डकेट को LBW आउट करके भारत को पहली सफलता दिलाई. डकेट ने 39 गेंद में सात चौकों की मदद से 35 रन बनाए. इसके साथ ही पहले विकेट की 55 रन की साझेदारी भी टूट गई. यह अश्विन की 11वीं गेंद थी. इसके बाद जडेजा ने ओली पोप को 14वें ओवर में पहली स्लिप में कप्तान रोहित शर्मा के हाथों लपकवाया.


रूट को जडेजा ने बनाया शिकार 


अश्विन ने अगले ओवर में क्रॉली को अपना 492वां टेस्ट शिकार बनाया. उनकी फुललैंग्थ गेंद पर क्रॉली ने मोहम्मद सिराज को कैच थमाया. तीन विकेट 60 रन पर गिरने के बाद रूट और बेयरस्टो ने पारी को संभाला. उनके बीच 61 रन की साझेदारी को तोड़ते हुए अक्षर ने बेयरस्टो को पवेलियन भेजा. स्पिन को बखूबी खेलने वाले रूट भी बेहद खराब ढंग से अपना विकेट गंवा बैठे. पूर्व कप्तान ने जड़ेजा की फुल लैंग्थ गेंद पर खराब शॉट खेलकर शॉर्ट फाइन लेग में जसप्रीत बुमराह को कैच थमाया. बेन फोक्स 24 गेंद में चार रन बनाकर अक्षर का दूसरा शिकार बने जिनका कैच विकेट के पीछे केएस भरत ने लपका. टॉम हार्टली (23) को जडेजा ने और मार्क वुड (11) को अश्विन ने बोल्ड किया जबकि रेहान अहमद (13) ने बुमराह की गेंद पर विकेट के पीछे कोना भरत को कैच थमाया.