Explainer: लेजर हथियार कैसा होता है? दुश्मन के एयरक्राफ्ट और ड्रोन को चुटकियों में कर देगा 'फ्राई'
Advertisement
trendingNow12567062

Explainer: लेजर हथियार कैसा होता है? दुश्मन के एयरक्राफ्ट और ड्रोन को चुटकियों में कर देगा 'फ्राई'

Country to Possess Laser Weapon: रूस के साथ जारी युद्ध के बीच यूक्रेन ने अब 'ट्राइडेंट' नाम के एक लेजर हथियार को आजमाने का फैसला किया है. एक रक्षा सम्मेलन के दौरान यूक्रेनी कमांडर ने 'ट्रायजुब' नाम के इस लेजर हथियार के बारे में दावा किया कि यह प्रकाश की गति से दुश्मनों के एयरक्राफ्ट और ड्रोन को तबाह कर देता है. इसके बाद अब यूक्रेन भी दुनिया के उन कुछ देशों के क्लब में शामिल हो गया है, जो लेजर वेपंस से लैस हैं. 

Explainer: लेजर हथियार कैसा होता है? दुश्मन के एयरक्राफ्ट और ड्रोन को चुटकियों में कर देगा 'फ्राई'

What Is A Laser Weapon: लंबे समय से रूस के साथ युद्ध में जुटा यूक्रेन लेजर हथियार रखने वाला दुनिया का सबसे नया देश बन गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन ने कथित तौर पर एक लेजर हथियार हासिल कर लिया है, जो दुश्मनों के हमले के दौरान कम ऊंचाई पर उड़ने वाले विमानों और ड्रोन को मार गिराने में सक्षम है. इसके साथ ही यूक्रेन भी अब दुनिया के उन कुछ देशों के क्लब में शामिल हो गया है, जो इस तरह की उन्नत रक्षा तकनीक से लैस हैं.

रक्षा सम्मेलन के दौरान यूक्रेनी कमांडर का 'ट्रायज़ुब' पर बड़ा दावा

यूक्रेनी सेना के भीतर मानव रहित सिस्टम फोर्स के कमांडर कर्नल वादिम सुखारेवस्की ने हाल ही में एक रक्षा सम्मेलन के दौरान खुलासा किया कि उनके पास "ट्रायज़ुब" नाम का नया लेजर हथियार है. ये मॉडर्न लेजर वेपन प्रकाश की गति से दो किलोमीटर (1.24 मील) से अधिक ऊंचाई पर उड़ रहे निशाने को भेद सकता है. रूस की ओर से एक बार फिर यूक्रेन पर बढ़ रहे हवाई हमले के दौरान यूक्रेन को इस महाविनाशक हथियार से बड़ा फायदा हो सकता है.

दुनिया का ऑपरेशनल लेजर वेपन वाला पांचवां देश बना यूक्रेन

कर्नल वादिम सुखारेव्स्की ने कहा कि यूक्रेन अब दुनिया का ऑपरेशनल लेजर वेपन वाला पांचवां देश बन गया है. हालांकि, फिलहाल इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि इस हथियार को यूक्रेन ने ही बनाया है या किसी दूसरे देश ने इसे बनाने में उसकी मदद की है. क्योंकि यह मानव रहित हवाई प्रणालियों के खतरे को दूर करने का एक कम लागत वाला तरीका हो सकता है. हालांकि, युद्ध के दौरान किसी लक्ष्य को सीधे नुकसान पहुंचाने या नष्ट करने में सक्षम लेजर हथियार अभी भी प्रायोगिक चरण में हैं. 

दुश्मनों के एयरक्राफ्ट और ड्रोन को तबाह करने का सस्ता विकल्प

इसके पहले ब्रिटिश सैनिकों ने भी दुश्मनों के एयरक्राफ्ट और ड्रोन को तबाह करने के सस्ते विकल्प के रूप में लेजर हथियार का परीक्षण किया था. ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ब्रिटिश सेना के सैनिकों ने पहली बार एक बख्तरबंद वाहन से एक हाई एनर्जी लेजर वेपन से फायर किया. इसमें दर्जनों उड़ते ड्रोन को खत्म करने के लिए इंफ्रा-रेड की किरणों का इस्तेमाल किया गया. आइए, जानते हैं कि लेजर हथियार कैसा होता है? साथ ही दुनिया के और किन-किन देशों के पास लेजर वेपंस है.

लेजर हथियार क्या होता है और इसे कैसे इस्तेमाल किया जाता है?

लेजर हथियार दरअसल, एक तरह का गाइडेड-एनर्जी वेपंस है जो दुश्मनों को नुकसान पहुंचाने के लिए लेजर बीम का इस्तेमाल करता है. हालांकि, उन्हें प्रैक्टिकल और हाई-परफॉर्मिंग वेपंस के तौर पर तैनात करने को लेकर कई और प्रयोग किए जाने बाकी हैं. क्योंकि यह वेपन लेजर लाइट की बीम पैदा करता है और उसे संचालित करने के लिए साफ हवा या वैक्यूम की जरूरत होती है. जबकि लेजर हथियारों के सामने वायुमंडलीय थर्मल ब्लूमिंग का मामला काफी हद तक अनसुलझा है. कोहरा, धुआं, धूल, बारिश, बर्फ, धुंध, झाग या जानबूझकर फैलाए गए धुंधले रसायनों के दौरान इसका असर कम हो सकता है.

अस्थायी अंधापन के लिए चकाचौंध पैदा करने के लिए डिज़ाइन

अस्थायी अंधापन के लिए चकाचौंध पैदा करने के लिए डिज़ाइन किए गए लेजर हथियार का उपयोग सैन्य और कभी-कभी कानून प्रवर्तन संगठनों द्वारा किया जाता है. पायलटों के लेजर के संपर्क में आने के बाद विमान का गिरना तय माना जाता है. वहीं. मानव रहित ड्रोन का सिस्टम डिस्कनेक्ट हो जाता है. हालांकि, लेजर वेपंस का इस्तेमाल करना नैतिक रूप से विवादास्पद है. वहीं, कई अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने अंधा बनाने लायक चकाचौंध पैदा करने वाले लेजर हथियारों को लेकर प्रोटोकॉल बनाया है ओर स्थायी अंधापन पैदा करने के लिए डिज़ाइन किए गए लेजर हथियारों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध भी लगाया है.

लेजर हथियार की क्या हैं खासियतें? क्यों माना जाता है महाविनाशक

इस महाविनाशक लेजर हथियार के 50KW बीम से हमला करने वाले ड्रोन, मिसाइलों, विमानों और यहां तक की सैटेलाइट को भी पूरी तरह से तबाह किया जा सकता है. यह लेजर हथियार एक रुपए के सिक्के के आकार के लक्ष्य को भी भेद सकता है. हालांकि, इसके रेंज की जानकारी बेहद सीक्रेट रखी जाती है, लेकिन दावे के मुताबिक, किसी भी लक्ष्य पर हमला कर सकता है. लेजर वेपन अपने निशाने को एक ही पल में 3000 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा गर्म कर देता है. बिजली से काम करने की वजह से इस वेपन की गोलियां भी बंदूकों की तरह खत्म नहीं होती हैं.

ये भी पढ़ें - Chinese Spy: ब्रिटिश राजघराने तक घुसा है चीन! दुनिया में खलबली मचा रहे बीजिंग के जासूसों की ताकत क्या है?

क्या यूक्रेन को यूके ने ही दे दिया ये खतरनाक लेजर हथियार?

रूस और उसके हमदर्द देशों की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सवाल पूछे जा रहे हैं कि क्या यूक्रेन को यूके ने ही ये खतरनाक लेजर हथियार दिया है? क्योंकि यूके के पास भी इसी डिजाइन का लेजर हथियार उपलब्ध है. साथ ही यूके के पूर्व रक्षा सचिव ग्रांट शॉप्स ने अप्रैल महीने में कहा था कि ब्रिटेन अपना महाविनाशक और अत्याधुनिक लेजर-डायरेक्टेड एनर्जी वेपन (LDEW) ‘ड्रैगन फायर’ को यूक्रेन भेज सकता है. 

हालांकि, ब्रिटेन के ड्रैगन फायर के 2027 में सर्विस में आने की उम्मीद है. लेकिन शॉप्स की बातों ने यह संकेत दिया था कि इस महाविनाशक हथियार के 100 प्रतिशत सही होने से पहले ही इसे यूक्रेन में भेजा जा सकता है. 

ये भी पढ़ें - Analysis: क्या पांच टुकड़ों में टूट जाएगा सीरिया? गृह युद्ध और तख्तापलट के बाद रूस-अमेरिका-इजरायल-तुर्की भी एक्टिव

दुनिया के और किन देशों के पास है बेहद खतरनाक लेजर हथियार?

इससे काफी पहले, संयुक्त राज्य अमेरिका की नौसेना ने बहुत कम दूरी (1 मील), 30-किलोवाट लेजर हथियार प्रणाली या LaWS का परीक्षण किया है. इसका उपयोग छोटे यूएवी, रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड और दृश्यमान मोटरबोट या हेलीकॉप्टर इंजन जैसे लक्ष्यों के खिलाफ किए जाने की संभावना है. इसे "एक साथ बंधे हुए छह वेल्डिंग लेजर" के रूप में दिखाया गया है. वहीं, साउथ कोरिया और इजरायल की सेना लंबे समय से खतरनाक लेजर वेपन से लैस होने का दावा करती है. जबकि, यूक्रेन से पहले से यूके के पास भी एक महाविनाशक लेजर हथियार ड्रैगन फायर है. जिसकी साल 2027 में ब्रिटेन की सुरक्षा सेवा में आने की उम्मीद है.

तमाम खबरों पर नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और रहें अपडेटेड!

Trending news