नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच वनडे सीरीज (ODI Series) के तीसरे और आखिरी मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का जलवा देखने को मिला. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए न सिर्फ फिफ्टी लगाई, बल्कि चौके-छक्के की बरसात कर कर दी.


एक ओवर में तीन छक्के


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर मोईन अली (Moeen Ali) ने जब 28 ओवर फेंकना शुरू किया, तब उनकी पहली ही गेंद पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने जोरदार छक्का लगा दिया. इस ओवर की 5वीं गेंद पर हार्दिक का फिर स्ट्राइक मिला जिसका फायदा उठाते हुए उन्होंने फिर सिक्स लगा दिया. अलगी गेंद पर उन्होंने एक दफा और गेंद को 6 रन के लिए बाउंड्री पर पहुंचा दिया.


 




 


हार्दिक की फिफ्टी


हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने 44 गेंदों में 64 रन बनाए. ये उनके वनडे करियर का 7वां अर्धशतक लगाया. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के जड़े. हार्दिक ने फिफ्टी लगाते हुए आसमान की तरफ देखकर बैट उठाए. वो अपने दिवंगत पिता को याद करते हुए इमोशनल हो गए.