IND vs ENG: भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 1 जुलाई से टेस्ट मैच खेलना है. रोहित शर्मा के कोविड पॉजिटिव होने के बाद घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया गया है. जसप्रीत बुमराह के तीन बड़ी समस्याएं है. अगर उन्हें सही नहीं किया, तो टीम इंडिया मैच हार सकती है. आइए जानते हैं, इन उलझनों के बारे में. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन लेगा रोहित शर्मा की जगह?


रोहित शर्मा के पहले टेस्ट मैच से बाहर होने के बाद ये सबसे बड़ी समस्या है कि उनकी जगह ओपनिंग करने कौन उतरेगा. भारतीय टीम के पास मयंक अग्रवाल, केएस भरत और चेतेश्वर पुजारा के रूप में धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं, जो ओपनिंग कर सकते हैं. केएस भरत ने प्रैक्टिस मैच की दोनों पारियों में शानदार खेल दिखाया था. भारतीय टीम को एक ऐसा बल्लेबाज चाहिए, धमाकेदार शुरुआत दिला सके. 


दो स्पिनर में से किसे मिलेगा मौका 


भारतीय स्क्वाड में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा शामिल हैं. दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. वहीं, जडेजा शानदार फील्डिंग में भी माहिर प्लेयर हैं. ऐसे में कप्तान जसप्रीत बुमराह घातक ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को मौका दे सकते हैं. जडेजा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार 175 रनों की पारी खेली थी. 


नंबर पांच के लिए ये खिलाड़ी है दावेदार 


अजिंक्य रहाणे इंग्लैंड के खिलाफ दौरे पर टीम इंडिया में शामिल नहीं हैं. ऐसे में उनकी जगह उतरने के दो बड़े खिलाड़ी दावेदार है. हनुमा विहारी और श्रेयस अय्यर. विहारी शानदार बल्लेबाजी करने के साथ गेंदबाजी में भी योगदान देने नें माहिर प्लेयर हैं. वहीं, श्रेयस अय्यर ने अपने डेब्यू मैच में तूफानी खेल दिखाया था. अय्यर ने अपने डेब्यू मैच में ही शतक जड़ा था, लेकिन गेंदबाजी का ऑप्शन रखने के लिए कप्तान जसप्रीत बुमराह हनुमा विहारी को मौका दे सकते हैं. 


इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में भारतीय टीम: 


मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), केएस भारत (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद, सिराज, उमेश यादव और प्रसिद्ध कृष्णा.