लॉडर्स: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट (IND vs ENG 2nd Test) में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अपना करिश्मा दिखाया. उन्होंने शुक्रवार को इंग्लैंड (England) के 2 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. उनके पास हैट्रिक लेने का मौका था लेकिन वो चूक गए.


सिराज ने लगातार 2 गेंदों में झटके 2 विकेट 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर डॉम सिब्ली (Dom Sibley) को 11 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. इसकी अगली ही गेंद पर हसीब हमीद (Haseeb Hameed) क्लीन बोल्ड हो गए. इसके लिए जहां सिराज की तारीफ की जा रही है, वहीं दूसरी वजह से उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है.


 



 


सिराज ने जोश में गंवाया होश


मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) बेहतरीन गेंदबाजी के जोश में अपने होश गंवा बैठे, उनकी वजह से टीम इंडिया (Team India) के लगातार 2 रिव्यूज बर्बाद हो गए. दोनों ही मौकों पर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट थे और दोनों बार सिराज ने एलबीडब्लयू की अपील की जिसे अंपायर ने नकार दिया.


 




10 में से 7 रिव्यू बर्बाद


मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने डीआरस के मामले में फैंस को निराश किया है. सिराज ने अब तक अपनी गेंदबाज़ी के दौरान 10 बार रिव्यू लिया है और सिर्फ 1 बार ही उनका रिव्यू सही साबित हुआ है  वहीं 7 बार कप्तान विराट कोहली को रिव्यू गंवाना पड़ा है और 2 बार अंपायर्स कॉल के जरिए फैसला आया है.



फैंस ने लगाई सिराज की क्लास


मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने भले ही शुरुआती 2 विकेट लेकर टीम इंडिया को राहत दी, लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट (Lords Test) के दूसरे दिन 2 रिव्यू गंवाने के बाद वो फैंस के निशाने पर आ गए हैं. ट्रोल करने में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) भी पीछे नहीं हैं.