IPL 2025 Retention: 1 या 2 नहीं... इस बार आईपीएल में इन 5 टीमों के बदल जाएंगे कप्तान
Advertisement
trendingNow12496296

IPL 2025 Retention: 1 या 2 नहीं... इस बार आईपीएल में इन 5 टीमों के बदल जाएंगे कप्तान

IPL 2025 के लिए गुरुवार को हुए रिटेंशन ने खूब सुर्खियां बटोरीं. 10 टीमों ने 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया. IPL 2025 के लिए अलग-अलग टीमों के 5 कप्तानों को रिलीज किया गया है. आइए एक नजर डालते हैं इन कप्तानों पर-

IPL 2025 Retention: 1 या 2 नहीं... इस बार आईपीएल में इन 5 टीमों के बदल जाएंगे कप्तान

IPL 2025 Retention List: IPL 2025 के लिए गुरुवार को हुए रिटेंशन ने खूब सुर्खियां बटोरीं. 10 टीमों ने 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया. एमएस धोनी और रोहित शर्मा को एक बार फिर रिटेन किया गया है और वे क्रमशः चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के साथ अपना सफर जारी रखेंगे. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने ‘अनकैप्ड प्लेयर’ नियम का इस्तेमाल करते हुए एमएस धोनी को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. विराट कोहली 21 करोड़ रुपये में रिटेन किए जाने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ बने रहे. जसप्रीत बुमराह 18 करोड़ रुपये में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के साथ बने रहे. इसके अलावा IPL 2025 के लिए अलग-अलग टीमों के 5 कप्तानों को रिलीज किया गया है. आइए एक नजर डालते हैं इन कप्तानों पर-

1. कोलकाता नाइट राइडर्स

IPL 2025 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 10 साल का सूखा खत्म करते हुए IPL 2024 का खिताब जीता था. केकेआर के आईपीएल विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर नीलामी का हिस्सा होंगे, जिनकी टीम प्रबंधन से बातचीत नाकाम रही. श्रेयस अय्यर को लगा होगा कि KKR को आईपीएल खिताब दिलाने के बाद उनकी कीमत मौजूदा 12.25 करोड़ रूपये से अधिक होनी चाहिए, लेकिन भारत की टी20 टीम में उनकी जगह पक्की नहीं होने और खराब स्ट्राइक रेट के कारण केकेआर कभी उन पर इतना खर्च नहीं करेगा. उन्हें रिलीज कर दिया गया और अब वह दिल्ली के कप्तान बन सकते हैं. समझा जाता है कि डीसी ने उनके लिए 20 करोड़ रूपये रखे हैं. IPL 2025 के लिए KKR की टीम का कप्तान भी बदल जाएगा.

2. दिल्ली कैपिटल्स

IPL 2025 से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया है. स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का दिल्ली कैपिटल्स के साथ 9 साल का संबंध आधिकारिक तौर पर खत्म हो गया है. दिल्ली कैपिटल्स के मालिकाना हक का ढांचा पेचीदा है और सह मालिकों जीएमआर और जेएसडब्ल्यू को दो दो साल तक प्रबंधन पर नियंत्रण मिलता है. इसलिए जेएसडब्ल्यू द्वारा चुने गए पंत जीएमआर की पहली पसंद नहीं है. जीएमआर के प्रबंधन में आने के बाद उन्होंने पूर्व कोचिंग प्रबंधन को हटाया जिसमें क्रिकेट निदेशक सौरव गांगुली शामिल थे, उनकी जगह वेणुगोपाल राव ने ली. ऐसी अटकलें हैं कि ऋषभ पंत की जगह श्रेयस अय्यर को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया जा सकता है.

3. लखनऊ सुपर जायंट्स

IPL 2025 से पहले केएल राहुल और लखनऊ सुपर जायंट्स के रास्ते अलग हो चुके हैं. IPL 2024 के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की शर्मनाक हार के बाद तत्कालीन कप्तान केएल राहुल और LSG के मालिक संजीव गोयनका के बीच मैदान पर ही तनावपूर्ण चर्चा हुई. इस घटना को कैमरे ने कैद कर लिया गया, जिसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका की जमकर आलोचना हुई. सूत्रों के मुताबिक लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम केएल राहुल को अच्छी कीमत देने को तैयार थी. हालांकि केएल राहुल ने पर्सनल और प्रोफेशनल कारणों से लखनऊ सुपर जायंट्स से अलग होने का फैसला लिया. लखनऊ सुपर जायंट्स को इस बार एक नया कप्तान मिलेगा.

4. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

IPL 2025 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने फाफ डु प्लेसिस को रिलीज कर दिया है. फाफ डु प्लेसिस ने IPL 2022 से लेकर IPL 2024 तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी की थी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL 2025 के लिए सिर्फ तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इन तीन खिलाड़ियों में विराट कोहली (21 करोड़ रूपये), रजत पाटीदार ( 11 करोड़ ), यश दयाल ( पांच करोड़) के नाम शामिल हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और विराट कोहली का अटूट नाता है और अगर उनके पास एक भी रिटेंशन होता तो वह कोहली को ही चुनते. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमान संभाल सकते हैं.

5. पंजाब किंग्स

शिखर धवन ने IPL 2022 से लेकर IPL 2024 तक पंजाब किंग्स की कप्तानी की थी. पिछले तीन सीजन से पंजाब किंग्स की कप्तानी करने वाले शिखर धवन संन्यास ले चुके हैं. पंजाब किंग्स को इस बार एक नया कप्तान मिलेगा. पंजाब किंग्स ने सिर्फ 9.5 करोड़ रूपये खर्च किए हैं जो शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह पर खर्च हुए. वे नीलामी में 110.5 करोड़ रूपये का पर्स और चार आरटीएम (राइट टू मैच ) कार्ड लेकर उतरेंगे. लगातार दस साल तक प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी पंजाब किंग्स ने सिर्फ सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह और फिनिशर शशांक सिंह को बरकरार रखा है.

Trending news