नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले वनडे मुकाबले में इंग्लैंड को 66 रनों से मात दी. दूसरे मैच से पहले टीम इंडिया को दो बड़े झटके लगे हैं. दरअसल, पहले मैच में टीम के सीनियर ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) चोटिल होकर मैदान से बाहर हो गए थे. रोहित अब दूसरे मैच से बाहर हो गए हैं, जबकि अय्यर इस पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए हैं. 


बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हुए रोहित 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोटिल हो गए थे. दरअसल, मार्क वुड की एक तेज-तर्रार गेंद रोहित की कोहनी में लगी, जिसके बाद रोहित (Rohit Sharma) दर्द में दिखे और मेडिकल स्टॉफ को मैदान में आना पड़ा. रोहित इसके बाद फील्डिंग करने के लिए भी मैदान में नहीं उतरे थे और उनकी जगह सूर्यकुमार यादव ने फील्डिंग की. दूसरे मैच में अब रोहित (Rohit Sharma) नहीं खेल पांएगे. बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, 'अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भी अगले मैच में हिस्सा नहीं लेंगे.' 


श्रेयस को फील्डिंग के वक्त लगी चोट 


दूसरी ओर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) कंधे की हड्डी खिसकने के कारण सीरीज में आगे नहीं खेल पाएंगे. इतना ही नहीं इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले हाफ में भी अय्यर के खेलने पर संदेह पैदा हो गया है. यह घटना इंग्लैंड की पारी के आठवें ओवर में हुई, जब श्रेयस (Shreyas Iyer) ने तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो के एक शॉट को रोकने की कोशिश में डाइव लगाई थी.  बीसीसीआई ने कहा , ‘श्रेयस अय्यर के कंधे की हड्डी आठवें ओवर में क्षेत्ररक्षण करते समय खिसक गई थी. उन्हें स्कैन के लिये ले जाया गया है.'


बता दें कि, नौ अप्रैल से शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अय्यर को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की कप्तानी करनी थी. श्रेयस ने पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल तक पहुंचाया था. अब उन्हें अपनी चोट से उबरने के लिए कम से कम छह हफ्तों का समय लग सकता है और अगर सर्जरी करानी पड़ती है तो और ज्यादा समय लग सकता है.


VIDEO-


कौन करेगा दिल्ली की कप्तानी?


अय्यर (Shreyas Iyer) की अनुपस्थिति में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की कप्तानी ऋषभ पंत, आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ या सीनियर ऑफ स्पिनर आर अश्विन को सौंपी जा सकती है.