IND vs ENG Semifinals: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेलेगा. दोनों टीमें गुयाना में 27 जून को आमने-सामने होंगी. आक्रामक अंदाज में खेलने वाली टीम इंडिया का सामना उसी अंदाज के लिए मशहूर इंग्लैंड से है. इंग्लिश टीम ने पिछली बार 2022 में खिताब अपने नाम किया था. उसने सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से हराया था. रोहित शर्मा और उनके साथी उस हार का बदला लेने उतरेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुलदीप और आदिल रशीद पर नजर


2022 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में 10 विकेट से मिली करारी हार के बाद से भारत ने अपने शीर्ष क्रम में बदलाव किया है. उसने आक्रामक रवैया अपनाया है. गुयाना में अब तक स्पिनरों को काफी मदद मिली है. ऐसे में भारत के कुलदीप यदव और इंग्लैंड के आदिल रशीद पर नजरें होंगी. मैच पर बारिश का साया है. दिलचस्प बात यह है कि 8 जून के बाद से यहां कोई मैच नहीं हुआ है, जिससे क्यूरेटरों को हाई-प्रोफाइल मैट के लिए उपयुक्त पिच तैयार करने के लिए अतिरिक्त समय मिल गया है.


क्या सिराज खेलेंगे?


बड़ा सवाल यह बना हुआ है कि क्या मोहम्मद सिराज वापसी करेंगे? सिराज को शामिल करने से भारत के पेस अटैक में और गहराई आ सकती है. गेंद को स्विंग कराने के साथ-साथ गति और सटीकता के साथ गेंदबाजी करने की उनकी क्षमता उन्हें खास बनाती है. सिराज ने इस टी20 वर्ल्ड कप में 3 मैच खेले हैं और सिर्फ 1 विकेट लिया है. हालांकि, उन्होंने रन काफी लुटाए हैं.


ये भी पढ़ें: IND vs ENG Guyana Weather: भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच में बारिश बनेगी विलेन? ऐसा रह सकता है गुयाना का मौसम


क्या इंग्लैंड बदलाव करेगा?


इंग्लैंड ने टूर्नामेंट की शुरुआत में बड़ी बल्लेबाजी के साथ की थी. बाद में उसने विल जैक्स को हटाकर एक अतिरिक्त ऑलराउंडर को शामिल किया. सैम करन और क्रिस जॉर्डन के साथ रहने से टीम के पास बल्लेबाजी के विकल्प बढ़ जाते हैं. मार्क वुड भी बाहर बैठे हैं. इस बात के संकेत काफी कम हैं कि इंग्लैंड की टीम कोई बदलाव करेगी.


ये भी पढ़ें: IND vs ENG: सेमीफाइनल से पहले रोहित शर्मा को आया गुस्सा, 'चीटिंग' का आरोप लगाने वाले इंजमाम को दिया मुंहतोड़ जवाब


दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11


भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.


इंग्लैंड: फिलिप सॉल्ट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, रीस टॉपली.