IND VS ENG: 47 साल के बाद इंग्लैंड में भारत की इतनी शर्मनाक बल्लेबाजी, 80 रन भी नहीं बना पाई टीम
IND vs ENG 3st Test Day 1 भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने पहली पारी में बेहद खराब बल्लेबाजी की. पूरी टीम 78 रनों पर आउट हो गई. 9 खिलाड़ी तो 10 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू पाए.
नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट 151 रनों से जीतने के बाद हर कोई तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा हैं. हालांकि फैंस का दिल भारतीय टीम की खराब शुरुआत से जरूर टूटा होगा. तीसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करनी उतरी विराट सेना ने शुरुआती एक घंटे में 3 विकेट गंवा दिए और सिलसिला यहीं नहीं रुका.
तश के पत्तों की तरह गिर गई टीम इंडिया
तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने टीम इंडिया के टॉप बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. मैच में एक घंटे के अंदर ही भारतीय टीम ने अपने तीन विकेट गंवा दिए. पहले केएल राहुल बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौट गए. जिसके पीछे-पीछे चेतेश्वर पुजारा 9 गेंद पर 1 रन ही बना पाए और एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए. कोहली 7 रन बनाकर आउट हो गए.
वहीं उपकप्तान रहाणे भी कुछ खास नहीं कर सके और 18 रन बनाकर आउट हो गए. पंत भी 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उसके बाद रोहित शर्मा बेहद खराब शॉट खेलकर 19 रनों पर चलते बने, जिसके तुरंत बाद शमी पहली गेंद पर ही आउट हो गए. जिसके बाद एक एक करके सारे खिलाड़ी पवेलियन लौट गए और पहली पारी में भारतीय टीम महज 78 रन ही बना पाई. वो तो इंग्लैंड ने 16 रन अतिरिक्त दे दिये वरना भारतीय टीम 60-62 रनों पर सिमट जाती.
इंग्लैंड पर ऐसी शर्मनाक बल्लेबाजी
टेस्ट क्रिकेट में ये भारत का 9वां सबसे कम स्कोर है. पिछले ही साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया एडिलेड में महज 36 रनों पर सिमट गई थी. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच में भारतीय टीम ने अपने आखरी 5 विकेट सिर्फ 11 रनों पर को दिए. एक समय टीम इंडिया का स्कोर 5 विकेट पर 67 रन था लेकिन इसके बाद वो 78 रन पर ढेर हो गई. टीम इंडिया के 9 खिलाड़ी तो 10 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू पाए.
बता दें इंग्लैंड के खिलाफ ये भारत का तीसरा सबसे कम स्कोर है. इससे पहले वो 1974 में लॉर्ड्स टेस्ट में 42 और 1952 में मैनचेस्टर में 58 रनों पर सिमट गई थी. अब पूरे 47 सालों के बाद भारतीय टीम ने इंग्लैंड में इतना शर्मनाक प्रदर्शन किया है.