IND vs ENG: पहले टी-20 में हार के बाद Virat Kohli ने मानी गलती, Shreyas Iyer की तारीफों के बांधे पुल
अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में भारत और इंग्लैंड के बीच (IND vs ENG) खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया की नाकामियां साफ नजर आई. कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने उन पहलुओं पर गौर किया जिस पर ध्यान देना जरूरी है. इसके अलावा उन्होंने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की तारीफ की जिन्होंने 48 गेंदों में 8 चौके और 1 सिक्स की मदद से शानदार 67 रन की पारी खेली.
अहमदाबाद: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले गए पहले टी-20 मैच में अंग्रेजों ने 8 विकेट से जीत हासिल की और 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. इस करारी शिकस्त के बाद टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा है कि उनके बल्लेबाज पिच को पढ़ने में नाकाम रहे.
विराट कोहली (Virat Kohli) ने मैच के बाद कहा, 'हमें पता नहीं था कि हमें उस पिच पर क्या करना है. हमारे शॉट्स में एक्जिक्यूशन की कमी थी और हमें इससे पार पाना होगा. अपनी गलतियों को स्वीकार करते हैं. ये कुछ ऐसा है, जिससे एक बल्लेबाज के रूप में हमें सुधार करना होगा. पिच पर हमारा दिन अच्छा नहीं था.'
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: Rohit Sharma को बाहर बैठाने पर भड़के Virender Sehwag, कह दी ये बड़ी बात
विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा, 'ये हमारे लिए एक बुरी शुरुआत की तरह थी. मुझे लगता है कि श्रेयस (Shreyas Iyer) की पारी हमारे लिए एक मिसाल थी कि कैसे हमें क्रीज की गहराई का इस्तेमाल करना है और बाउंस का सामना करना है. उन्होंने विकेट के स्केयर की तरह शॉट खेले जबकि बाकी बल्लेबाज ऐसा करने में विफल रहे.'