India vs New Zealand 1st T20 Match: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 18 नवंबर को खेला जाएगा. इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया की नजर सीरीज जीत पर रहने वाली है, लेकिन टीम के 3 खिलाड़ी इस सीरीज में कमजोर कड़ी साबित हो सकते हैं. इनमें से एक खिलाड़ी तो टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पूरी तरह फ्लॉप रहा था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीम इंडिया में नहीं छोड़ सका छाप


टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को इस सीरीज में जगह दी गई है. उमरान मलिक (Umran Malik) भारत के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक हैं, लेकिन टीम इंडिया में वह अभी तक कुछ खास नहीं कर सके हैं. उमरान मलिक (Umran Malik) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 3 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 12.44 की इकॉनमी से रन दिए हैं और 2 विकेट ही हासिल किए हैं. इस सीरीज में भी वह रन बचाने में कामयाब नहीं रहते हैं तो वह कप्तान पांड्या के लिए बड़ी टेंशन साबित हो सकते हैं. 


टी20 वर्ल्ड कप में रहा था फ्लॉप


टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रवींद्र जडेजा की जगह खेलने वाले अक्षर पटेल (Axar Patel) भी फॉर्म में दिखाई नहीं दे रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में वह बल्ले और गेंद से दोनों से ही टीम इंडिया की कमजोरी साबित हुए थे. उन्हें इस टूर्नामेंट की 3 पारियों में सिर्फ 9 रन ही बनाए थे और 3 विकेट ही चटका सके थे. अक्षर पटेल (Axar Patel) को टीम में बतौर ऑलराउंडर खिलाया गया था, लेकिन वह इस मौका का फायदा नहीं उठा सके थे. 


लगातार विकेट चटकाने में आसफल 


टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) भी इस सीरीज में टीम का हिस्सा हैं. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) शुरुआती ओवरों में विकेट लेने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2022 में वह ऐसा करने में नाकाम रहे थे. इस टूर्नामेंट में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने 6 मैचों में सिर्फ 4 विकेट ही हासिल किए थे. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का ये खराब प्रदर्शन इस सीरीज में टीम को भारी पड़ा सकता है. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर