India vs New Zealand 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच रायपुर के मैदान पर खेला जा रहा है. टीम इंडिया पहला वनडे मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है. दूसरे वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में शानदार फॉर्म में चल रहे एक स्टार खिलाड़ी को मौका नहीं दिया है. आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे में. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस खिलाड़ी को नहीं दिया मौका 


दूसरे वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्लेइंग इलेवन में उमरान मलिक (Umran Malik) को मौका नहीं दिया है. जबकि वह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ शुरुआती दो वनडे मैच बेहतरीन खेल के दम पर सभी का दिल जीता था. लेकिन फिर भी कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. 


श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में उमरान मलिक ने 3 विकेट हासिल किए. इसके बाद उन्होंने दूसरे मैच में 2 विकेट चटकाए थे. उनकी वजह से ही टीम इंडिया मैच जीतने में सफल रही थी. फिर उसके बाद उन्हें लगातार तीसरे मैच से बाहर किया है. 


स्पीड है सबसे बड़ी ताकत 


उमरान मलिक भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में सबसे तेज गेंद डालने वाले गेंदबाज हैं. उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी बल्लेबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई अहम मैच जिताए हैं. उनकी तेज गेंदबाजी से बड़े से बड़े बल्लेबाज खौफ खाते हैं. उमरान ने भारत के लिए 7 वनडे मैचों में 12 विकेट हासिल किए है. शानदार फॉर्म में होने के बावजूद पता नहीं, क्यों कप्तान रोहित शर्मा उन्हें मौका नहीं दे रहे हैं. 


आईपीएल 2022 में उमरान मलिक ने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए सभी का दिल जीत लिया था. 


भारतीय टीम की प्लेइंग 11: 


भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.


भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं