Ind vs NZ 3rd Test Pitch Report: वानखेड़े में बरसेंगे रन या बॉलर्स बरपाएंगे कहर, पिच रिपोर्ट ने किया हैरान
Ind vs NZ 3rd Test Pitch Report: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में भारत को घरेलू मैदान पर 3-0 से सीरीज हारने का खतरा है. बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट मैच में फास्ट बॉलर्स को काफी मदद मिली थी.
Ind vs NZ 3rd Test Pitch Report: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में भारत को घरेलू मैदान पर 3-0 से सीरीज हारने का खतरा है. बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट मैच में फास्ट बॉलर्स को काफी मदद मिली थी. उसके बाद पुणे में स्पिनरों का बोलबाला रहा. यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत मुंबई में कैसा पिच बनाता है. वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले टेस्ट मैच में पिच पर सबकी नजरें होंगी. इस लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है.
मुंबई में हुए कई यादगार मैच
वानखेड़े स्टेडियम भारत के सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट मैदानों में से एक है. मुंबई में स्थित यह स्टेडियम कई यादगार टेस्ट मैचों का गवाह रहा है. भारत का इस मैदान पर शानदार रिकॉर्ड रहा है, लेकिन यह बिल्कुल अजेय नहीं रहा है. 1975 के बाद से भारत ने यहां 26 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 12 जीते हैं, 7 हारे हैं और 7 ड्रॉ रहे हैं. पिछले कुछ वर्षों में भारत ने वानखेड़े में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद से टीम इंडिया यहां अजेय रही है।
एजाज पटेल ने लिए थे 10 विकेट
दिसंबर 2021 में वानखेड़े स्टेडियम ने एक ऐतिहासिक पल देखा जब न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने एक पारी में सभी 10 विकेट लिए. यह टेस्ट क्रिकेट में एक दुर्लभ उपलब्धि है और एजाज पटेल इस कारनामा को अंजाम देने वाले कुछ चुनिंदा गेंदबाजों में शामिल हो गए थे. हालांकि, एजाज पटेल की शानदार गेंदबाजी के बावजूद भारत ने यह मैच 372 रनों से जीत लिया था. यह दिखाता है कि वानखेड़े स्टेडियम एक ऐसा मैदान है जहां बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए समान अवसर होते हैं. यह मैदान कई बार रोमांचक और अप्रत्याशित परिणाम देख चुका है.
ये भी पढ़ें: भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले इस दिग्गज ने लिया संन्यास, वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की बजाई थी बैंड
पिच पर क्या है अपडेट?
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए पिच पुणे की तरह रैंक टर्नर नहीं होगी. दूसरे टेस्ट में कीवी बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सैंटनर ने भारत की बल्लेबाजी लाइन-अप को तबाह कर दिया था. उस मैच में सैंटनर ने 7/53 और 6/104 का प्रदर्शन किया. सैंटनर मैच में कुल 13/157 विकेट लिए. सोमवार को बीसीसीआई के मुख्य पिच क्यूरेटर अशिश भौमिक नवानखेड़े क्यूरेटर रमेश मामुंकर के साथ मिलकर पिच की समीक्षा की.
ये भी पढ़ें: Explained: 3 साल, 26 सेलेक्टर और 8 कोच...पाकिस्तान में तमाशा, गली क्रिकेट में भी नहीं होता ऐसा
पिच पर थोड़ी सी घास
टीओआई के मुताबिक, "यह एक खेल की पिच होगी. अभी पिच पर थोड़ी सी घास है. उम्मीद है कि यह पहले दिन बल्लेबाजी के लिए अच्छी रहेगी, लेकिन दूसरे दिन से स्पिनरों को मदद मिलेगी.''
ये भी पढ़ें: IND vs NZ 3rd Test: मुंबई टेस्ट से बाहर हुआ न्यूजीलैंड का यह धाकड़ खिलाड़ी, वाइटवॉश के सपने को झटका
3 साल पहले क्या हुआ था?
दिसंबर 2021 में वानखेड़े में खेले गए आखिरी टेस्ट में भारत ने न्यूजीलैंड को 372 रनों से हराया था. भारत ने पहली पारी में 325 और दूसरी पारी में सात विकेट पर 276 रन बनाए थे, जबकि न्यूजीलैंड पहली पारी में 62 और दूसरी पारी में 167 रन पर आउट हो गया था. रवीचंद्रन अश्विन ने मैच में 8/42 का प्रदर्शन किया, जबकि न्यूजीलैंड के अजाज पटेल ने पहली पारी में 10/119 और दूसरी पारी में 4/104 का शानदार प्रदर्शन किया था.