नई दिल्ली: IND vs NZ: भारतीय टीम कल से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है. टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड से इस सीरीज में पूरा हिसाब बराबर करना चाहेगी. हालांकि न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड कप की उपविजेता रही थी और ये काम रोहित शर्मा की टीम के लिए इतना आसान नहीं रहने वाला. लेकिन कल इस सीरीज के शुरू होने से पहले टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. दरअसल न्यूजीलैंड का सबसे बड़ा मैच विनर इस पूरी सीरीज से बाहर हो गया है. 


बाहर हुआ न्यूजीलैंड का सबसे खतरनाक बल्लेबाज


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि भारत के खिलाफ 17 नवंबर से शुरू हो रही टी20 सीरीज से न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन बाहर हो गए हैं. विलियमसन ने ये फैसला इसलिए किया ताकी वो 25 नवंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए एकदम फिट और ताजा रह सकें. उनकी जगह पर तेज गेंदबाज टिम साउदी इस टीम की कमान संभालने वाले हैं. 


 



टी20 वर्ल्ड कप से लौटी कीवी टीम


बता दें कि जहां एक तरफ विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को सुपर 12 लीग में ही टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ गया था. वहीं केन विलियमसन की न्यूजीलैंड फाइनल तक का सफर तय करके भारत आई है. हालांकि हर बार की तरह इस टीम को एक बार फिर से फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से मात देकर उनका सपना तोड़ दिया. इसलिए कीवी खिलाड़ियों को एक लंबे टूर्नामेंट के लिए रेस्ट की जरूरत है. वहीं केन विलियमसन टेस्ट सीरीज के लिए ज्यादा जरूरी हैं. 


भारत के भी कई खिलाड़ियों को रेस्ट


वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भिड़ने वाली टीम इंडिया के भी कई दिग्गज खिलाड़ी रेस्ट पर हैं. खासकर पूर्व कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह. बता दें कि कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से भी बाहर रहेंगे और उनकी जगह अजिंक्य रहाणे कमान संभालने वाले हैं. वहीं टी20 टीम की परमेनेंट कप्तानी रोहित शर्मा को सौंप दी गई है. 


टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल


1. पहला टी20 इंटरनेशनल मैच -  17 नवंबर 2021 - जयपुर - शाम 7 बजे


2. दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच -  19 नवंबर 2021 - रांची - शाम 7 बजे


3. तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच - 21 नवंबर 2021 - कोलकाता - शाम 7 बजे