IND vs NZ: शार्दुल ने बताया, क्या था वेलिंगटन के आखिरी ओवर में `नकल बॉल` का राज
India vs New Zealand: वेलिंगटन में शार्दुल ठाकुर ने आखिरी ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी कर मैच टाई कर दिया.
नई दिल्ली: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड दौरे (Inida vs New Zealand) में लगातार दूसरा टी20 मैच सुपर ओवर में जीता. पहले हैमिल्टन और फिर वेलिंगटन में टीम इंडिया ने आखिरी ओवर में मैच टाई कराया और फिर सुपर ओवर में जीत हासिल की. वेलिंगटन में टीम इंडिया के लिए शार्दुल ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी कर आखिरी ओवर फेंक कर मैच टाई कराया. चहल टीवी पर शार्दुल ने अपनी सफलता का राज बताया.
वेलिंगटन के मैच के बाद युजवेंद्र चहल ने चहल टीवी पर हैमिल्टन के हीरो मोहम्मद शमी और वेलिंगटन के स्टार शार्दुल ठाकुर से से बात की. चहल ने शार्दुल से पूछा कि वेलिंगटन में आखिरी ओवर में चर्चित 'नकल बॉल' के बारे में बताएं और उस समय प्रैशर कैसा था.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: जानिए वेलिंगटन में टीम इंडिया ने कैसे जीता सुपर ओवर
शार्दुल ने अपनी नकल बॉल के बारे में बताया कि जिस तरह से बचपन में वे घी निकालने के लिए ऊंगली टेढ़ी करते थे उसी से उन्होंने नकल बॉल फेंकनी सीखी.
इस मैच में न्यूजीलैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 7 रन की जरूरत थी. ओवर की पहली ही गेंद पर शार्दुल ने रॉस टेलर को डीप में श्रेयस अय्यर के हाथों कैच करा दिया, लेकिन दूसरी ही गेंद पर डेरिल मिशेल ने चौका लगाकर न्यूजीलैंड की उम्मीदें कायम रखीं
तीसरी गेंदर पर मिचेल बड़े शॉट से चूक गए जहां केएल राहुल ने सेइफर्ट को रन आउट कर दिया. चौथी गेंद पर सैंटनर सिंगल ही ले सके. पांचवींग पर ठाकुर ने नकल गेंद से डैरिल मिशेल को शिवम दुबे के हाथों कैच कराया. आखिरी गेंद पर सैंटनर एक ही रन ले सके और दूसरा रन पूरा करने से पहले रन आउट हो गए और मैच टाई हो गया.