IND vs PAK: भारतीय तेज गेंदबाज पर ICC ने लिया बड़ा एक्शन, मैच के दौरान ऐसा करना पड़ गया भारी
पाकिस्तान के खिलाफ हुए टी20 वर्ल्ड कप मैच में आचार संहिता का उल्लंघन का दोषी पाए जाने के बाद ICC ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी को फटकार लगाई है.
India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच 6 अक्टूबर को महिला टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला गया, जिसे हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने अपने नाम किया. इस मैच के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने के चलते ICC ने टीम इंडिया की तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी को फटकार लगाई है. अरुंधति रेड्डी को आचार संहिता के लेवल-1 का दोषी पाया गया है. ICC ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी है.
किस वजह से लगी फटकार?
दरअसल, अरुंधति ने पाकिस्तानी बल्लेबाज निदा डार को आउट करने के बाद उनकी ओर गलत इशारा किया, जिससे चलते ICC ने उन्हें फटकार लगाई. यह घटना पहली पारी के अंतिम ओवर में हुई जब रेड्डी ने अनुभवी पाकिस्तानी बल्लेबाज निदा डार को आउट किया और पवेलियन की ओर इशारा करते हुए उन्हें आक्रामक तेवर दिखाए. यह हरकत ICC की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन करने वाली पाई गई, जो 'किसी इंटरनेशनल मैच के दौरान बल्लेबाज के आउट होने पर उसकी भाषा, हरकत या हाव-भाव का अपमान करने या उसे आक्रामक प्रतिक्रिया देने से संबंधित है.'
ये भी पढ़ें : उम्र 22.. इंटरनेशनल डेब्यू और रिकॉर्ड! खूंखार भारतीय पेसर के नाम ऐतिहासिक उपलब्धि
मिली ये सजा
रेड्डी को सजा के रूप में अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया और उन्हें आधिकारिक तौर पर फटकार लगाई गई. 24 महीने में यह उनका पहला अपराध था. मैदानी अंपायर एलोइस शेरिडन और लॉरेन एगेनबैग के साथ-साथ तीसरे अंपायर जैकलीन विलियम्स और चौथे अंपायर क्लेयर पोलोसाक ने आरोप लगाए. रेड्डी ने अपराध स्वीकार किया और मैच रेफरी के एमिरेट्स आईसीसी इंटरनेशनल पैनल के शैंड्रे फ्रिट्ज़ द्वारा प्रस्तावित दंड को स्वीकार कर लिया। लेवल-1 उल्लंघनों के लिए न्यूनतम दंड आधिकारिक फटकार है जबकि अधिकतम दंड खिलाड़ी की मैच फीस का 50% और अधिकतम दो डिमेरिट अंक तक हो सकता है.
ये भी पढ़ें : गंभीर के तलवे चाटने... टीम इंडिया की जीत के बाद किस पर भड़क गए गावस्कर?
रेड्डी ने जीता POTM अवॉर्ड
अरुंधति रेड्डी का मैदान पर शानदार प्रदर्शन रहा, जिसने भारत को अहम जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई. उन्होंने चार ओवर में 3/19 के अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के साथ प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता. भारत ने यह मैच छह विकेट से जीता और वर्ल्ड कप की पॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोला. रेड्डी ने प्रमुख पाकिस्तानी बल्लेबाजों निदा डार, ओमैमा सोहेल और आलिया रियाज को आउट किया.