India vs Pakistan, T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के सुपर 12 मुकाबलों की शुरुआत आज (22 अक्टूबर) से होने जा रही है. वहीं, टीम इंडिया अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा 2 बड़े मैच विनर खिलाड़ियों के बिना मैदान पर उतरेगी. ये दोनों ही खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोहित को सताएगी इन खिलाड़ियों की कमी


टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में कप्तान रोहित शर्मा को स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की कमी खलती दिखाई देगी. ये दोनों ही मैच विनर खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह इस समय चोट के चलते मैदान से दूर चल रहे हैं. 


लंबे समय के लिए टीम से हुए बाहर


एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के दौरान रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के दाहिने घुटने में चोट लगी थी, जिसके चलते हाल ही में उनकी सर्जरी हुई है. 33 साल के रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की चोट ना सिर्फ उनके और फैंस के लिए बल्कि चयनकर्ताओं के लिए भी चिंता बन गई है. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इस भी पूरी तरह फिट नहीं हो सके हैं. वह इस समय नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब कर रहे हैं. 


एशिया कप में भी नहीं बने टीम का हिस्सा 


जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को पीठ में चोट (स्ट्रेस फ्रैक्चर) लगी थी, जिसके चलते वह इस टूर्नामेंट में खेलते दिखाई नहीं देंगे.  एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) से पहले भी वह चोटिल हो गए थे. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा बने थे. जसप्रीत बुमराह की जगह अब टी20 वर्ल्ड कप में स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) खेलते दिखाई देंगे. वहीं, जडेजा की जगह अक्षर पटेल (Axar Patel)  को मौका मिला है. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर