Pilibhit Hindi News: पीलीभीत में एक दुष्कर्म पीड़िता ने पुलिस द्वारा किए गए कथित उत्पीड़न और आरोपी की गिरफ्तारी न होने से परेशान होकर जहर खा लिया. घटना के बाद पीड़िता का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह पुलिस पर गंभीर आरोप लगाती दिखाई दे रही है.
Trending Photos
)
Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के अमरिया थाना क्षेत्र की एक युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक थाना अध्यक्ष की कथित रूप से युवती से यह कहते हुए आवाज सुनाई दे रही है, "जहर खाकर जान दे दो " युवती ने इस कथन को गंभीरता से लिया और आत्महत्या कर ली.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, इस युवती का प्रेम प्रसंग कई वर्षों से एक युवक के साथ चल रहा था. उसने उस युवक पर अपने विश्वास के चलते न केवल अपना समय, बल्कि भारी मात्रा में पैसा भी खर्च किया, जिससे वह विदेश जा सके. परंतु, जब वह युवक विदेश से वापस लौटा, तो उसने युवती से शादी करने से इंकार कर दिया.
पिछले कुछ दिनों से पीड़िता थाने के चक्कर लगा रही थी और कार्रवाई की मांग कर रही थी. आरोप है कि थाना अध्यक्ष ब्रजवीर सिंह ने मानसिक उत्पीड़न करते हुए उसे जहर खाकर जान देने की बात कही. जहर खाने के बाद पीड़िता को बरेली हायर सेंटर रेफर किया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई. घटना से पहले का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस मामले में सीओ सदर विधि भूषण मौर्य ने आश्वासन दिया है कि जो भी तहरीर मिलेगी, उस पर कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढे़: बहराइच में फिर योगी सरकार का एक्शन, दो पुलिस थानों के 29 सिपाहियों पर तगड़ी कार्रवाई