IND vs SA: वनडे सीरीज में हार के साथ हुई भारत की शुरुआत, दक्षिण अफ्रीका ने दी पटखनी
India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले वनडे मैच में `केएल राहुल एंड कंपनी` को मायूसी हाथ लगी है. वहीं मेजबान टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया.
नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच पहले वनडे मुकाबले में मेजबान प्रोटियाज टीम ने बाजी मार ली है. केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में टीम इंडिया अच्छी शुरुआत करने के बावजूद पिछड़ गई.
पार्ल में भारत की करारी शिकस्त
दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने पार्ल (Paarl) शहर के बोलैंड पार्क (Boland Park) में खेले गए इस वनडे मैच में टीम इंडिया (Team India) को 31 रन से करारी शिकस्त दी और 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त हासिल की.
अच्छी शुरुआत के बावजूद पिछड़ी टीम इंडिया
टीम इंडिया को जीत के लिए 297 रन का टारगेट मिला था, लेकिन 'केएल राहुल एंड कंपनी' 50 ओवर में 8 विकेट खोकर महज 265 रन ही बना सकी. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 84 गेंदों में 79 रन की पारी खेल कर शानदार शुरुआत दिलाई. विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी उनका साथ निभाते हुए 52 रन जोड़े. इसके बाद भारतीय पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने मुश्किल हालात में नाबाद 50 रन बनाए लेकिन वो जीत के लिए नाकाफी थे.
प्रोटियास गेंदबाजों ने ढाया कहर
दक्षिण अफ्रीकी (South Africa) की गेंदबाजों के आगे भारतीय बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi), तबरेज शम्सी (Tabraiz Shamsi), एनडिले फुलेकवायो (Andile Phehlukwayo) ने 2-2 विकेट हासिल किए वहीं ऐडन मार्करम (Aiden Markram) और केशव महाराज (Keshav Maharaj) को 1-1 विकेट मिले. मार्को जेनसन (Marco Jansen) की झोली खाली रही.
टेंबा बावुमा का शानदार शतक
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने सबसे ज्यादा 110 रनों की पारी खेली है. उन्हें उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन की राह दिखाई. उनका धाकड़ बल्लेबाज रासी वेन डुसेन ने अच्छा साथ निभाया. उन्होंने भी तूफानी शतक लगाया. विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक 27 रन बनाकर जादुई गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का शिकार बने. ऐडन मार्करम वेंकटेश अय्यर के सीधे थ्रो पर आउट हो गए. उन्होंने 4 रन बनाए. जे मलान चार बनाकर आउट हुए. रासी वेन डुसेन 129 रन बनाकर और डेविड मिलर भी 2 रन बनाकर नॉट आउट रहे.
बुमराह ने की शानदार गेंदबाजी
मैच में भारतीय उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ने शानदार खेल का नजारा पेश किया. उन्होंने 10 ओवर में 47 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. उनके अलावा जादुई स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 10 ओवर के कोटे में 53 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. उनके अलावा कोई भी गेंदबाज विकेट हासिल नहीं कर सका. भुवनेश्वर कुमार बहुत ही महंगे साबित हुए उन्होंने 10 ओवर में 64 रन लुटा दिए और कोई भी विकट हासिल नहीं कर सके.
दोनों देशों की टीम:
भारत -केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह.
साउथ अफ्रीका-क्विंटन डी कॉक, जे. मलान, एडन मर्करम, आर. वी. दुसेन, तेंबा बावुमा (कप्तान), डेविड मिलर, ए. फेलल्युकवाओ, मार्को जेनसन, केशव महाराज, टी. शम्सी, लुंगी नगिदी.