IND vs SA: भारत के नाम रहा पहले दिन का खेल, राहुल ने ठोका शानदार शतक
India vs South Africa Centurion Test: टीम इंडिया ने अब तक दक्षिण अफ्रीका में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है, विराट सेना के पास इस इतिहास को बदलने का मौका है.
नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका (India in South Africa) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन (Centurion) के सुपरस्पोर्ट्स पार्क (SuperSport Park) में खेला जा रहा है. इस मैच का पहला दिन भारत के नाम रहा. केएल राहुल ने भी शानदार शतक ठोका.
लाइव क्रिकेट स्कोर के लिए यहां क्लिक करें
केएल राहुल का कमाल
टीम इंडिया (Team India) की तरफ से केएल राहुल (KL Rahul) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने पारी की शुरुआत की. भारतीय बल्लेबाजों की कोशिश होगी कि पहले खेलते हुए बड़ा स्कोर खड़ा किया जाए ताकि मेजबानों पर शिकंजा करने में आसानी हो. अच्छी शुरुआत के बाद टीम इंडिया को लुंगी एनगिडी ने लगातार दो झटके दिए. मयंक अग्रवाल (60) के बाद चेतेश्वर पुजारा (0) आउट हो गए. इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने पारी को जरूर संभाला. लेकिन कोहली 35 रन बनाकर आउट हो गए. राहुल ने बेहतरीन पारी को आगे बढ़ाते हुए शतक ठोक दिया. अब दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने तीन विकेट खोकर 272 रन बना लिए हैं.
बल्लेबाजों का अच्छा प्रदर्शन
केएल राहुल के शतक के अलावा भारतीय कप्तान विराट कोहली, मयंक अग्रवाल और अजिंक्य रहाणे ने भी अच्छी बल्लेबाजी की. कोहली ने 35 रन बनाए वहीं अग्रवाल 60 रन बनाकर आउट हुए. राहुल 122 और रहाणे 40 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं पुजारा 0 रन बनाकर आउट हो गए.
टॉस के बॉस
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. देखना होगा कि ये कदम भारत के लिए कितना फायदेमंद साबित होगा.
पहले टेस्ट पर बारिश का साया
अनुमान के मुताबिक पहले टेस्ट पर मौसम का काफी असर हो सकता है. पहले दो दिनों में भारी बारिश और तूफानी हवाओं की संभावनाएं हैं. हालांकि तीसरे दिन धूप निकल सकती है. 5वें दिन भी बारिश हो सकती है, ऐसे हालात में मैच ड्रॉ की तरफ बढ़ जाएगा.
पिच का कैसा है मिजाज
सेंचुरियन (Centurion) की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रही है जहां बाउंस और सीम बॉल फेंकने में मदद मिलेगी. आसमान के बादल पेसर्स के लिए सोने पर सुहागा साबित हो सकते हैं. बल्लेबाजों को संभल कर बैटिंग करनी होगी क्योंकि दोनों टीमों के पास तगड़े फास्ट बॉलर्स हैं.
पहले गेंदबाजी करना फायदेमंद!
सेंचुरियन (Centurion) के सुपरस्पोर्ट्स पार्क (SuperSport Park) में अब तक 21 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं जिनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 7 बार जीत हासिल हुई है और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को 10 बार फतह नसीब हुई है.
टीम इंडिया की प्लेइंग 11
केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11
डीन एल्गर (कप्तान), एडन माक्रम, कीगन पीटरसन, रासी वान डेर डूसेन, टेंबा बावुमा, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, मारको जेसन, लुंगी एनगिडी.