IND vs SA 3rd T20 Playing XI: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में हार के बाद भारतीय टीम की नजर अब वापसी करने पर है. सूर्यकुमार यादव की टीम तीसरे टी20 में वापसी करने की उम्मीद कर रही है.  भारत ने डरबन में पहला मैच अपने नाम किया था. इसके बाद साउथ अफ्रीका ने दूसरे मुकाबले में वापसी की और सीरीज को बराबरी पर ला दिया. अब इस मैच को जीतने वाली टीम अजेय बढ़त हासिल कर लेगी. उसके ऊपर से सीरीज हारने का खतरा टल जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सैमसन और सूर्यकुमार पर नजर


डरबन में पहले टी20 में भारत के शीर्ष क्रम ने शानदार प्रदर्शन किया था. इसमें संजू सैमसन ने लगातार दूसरा शतक बनाया था. हालांकि, दूसरे टी20 में सैमसन और अभिषेक शर्मा दोनों ही फ्लॉप रहे. केरल के बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गए, जबकि शर्मा सिर्फ 4 रन बना सके. सैमसन हाल ही में अच्छी फॉर्म में हैं, लेकिन ध्यान अभिषेक शर्मा पर होगा. उनकी खराब फॉर्म भारत-बांग्लादेश सीरीज से साउथ अफ्रीका दौरे तक खराब रही है.


फॉर्म में लौट सकते हैं सूर्या


भारत को उम्मीद होगी कि कप्तान सूर्यकुमार यादव इस मैच में अपना सुनहरा फॉर्म ढूंढ लें. हाल ही में उन्होंने कुछ अच्छी शुरुआत की है लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. इस सीरीज में अब तक दो मैचों में उन्होंने सिर्फ 25 रन बनाए हैं. यदि शीर्ष क्रम विफल रहता है तो भारतीय टीम सूर्यकुमार पर काफी निर्भर होगी.


ये भी पढ़ें: IND vs SA 3rd T20 Live Streaming: फिर बदलेगी भारत-साउथ अफ्रीका मैच की टाइमिंग, मुफ्त में देखने के लिए करना होगा ये काम


टीम इंडिया का मजबूत मिडिल ऑर्डर


भारत का मिडिल ऑर्डर भारत और साउथ अफ्रीका सीरीज में अब तक काफी मजबूत रहा है. हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और तिलक वर्मा ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है. इस तिकड़ी ने दूसरे टी20 में भारत को 124 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. तिलक वर्मा दो मैचों में 53 रन के साथ तीनों में से सबसे बेहतर बल्लेबाज रहे हैं.


वरुण चक्रवर्ती की स्पिन जादूगरी


वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई की स्पिन जोड़ी इस सीरीज में भारतीय गेंदबाजों में सबसे अच्छी रही है. तमिलनाडु के स्पिनर ने दूसरे टी20 में पांच विकेट लिए और डरबन में तीन विकेट लिए. बिश्नोई ने दो मैचों में चार विकेट लिए हैं. हालांकि, सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में स्पिनरों को ज्यादा मदद नहीं मिलने की उम्मीद है, लेकिन यह कहना सुरक्षित है कि दोनों खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बरकरार रखेंगे.


ये भी पढ़ें: Ind vs SA 3rd T20 Weather Report: तीसरे टी20 मैच में बारिश का खतरा, भारत-साउथ अफ्रीका की बढ़ी टेंशन, कैसा रहेगा मौसम?


यश दयाल का डेब्यू


अब तक बेंच पर बैठे यश दयाल को तीसरे टी20 में टी20 डेब्यू करने की उम्मीद है. इस तेज गेंदबाज को आईपीएल 2024 में औसत से ऊपर के प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम में जगह मिली थी. हालांकि, वह अधिकतर रेड-बॉल गेंदबाज हैं, लेकिन मैनेजमेंट उन्हें मौका दे सकता है. इसका मतलब है कि आवेश खान को बाहर बैठना पड़ सकता है. भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण में अर्शदीप सिंह, यश दयाल और हार्दिक पांड्या दिख सकते हैं.


भारत की संभावित प्लेइंग-11


संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, यश दयाल.