प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को उनके 14 साल के शानदार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के लिए बधाई दी है. टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर्स में शुमार रहे रविचंद्रन अश्विन ने बीते बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट के ड्रॉ होने के ठीक बाद संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया था.
Trending Photos
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को उनके 14 साल के शानदार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के लिए बधाई दी है. टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर्स में शुमार रहे रविचंद्रन अश्विन ने बीते बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट के ड्रॉ होने के ठीक बाद संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया था.
मोदी ने अश्विन को लिखा इमोशनल लेटर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविचंद्रन अश्विन को एक इमोशनल लेटर लिखा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने रविचंद्रन अश्विन को लिखे अपने लेटर में इस दिग्गज ऑफ स्पिनर की जमकर तारीफ की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान रविचंद्रन अश्विन की ऑफ-स्पिन वैरायटी और विरोधी बल्लेबाजों को उनकी चकमा देने की क्षमता पर प्रकाश डाला है.
'आपकी कैरम बॉल ने सभी को चौंका दिया'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लेटर में रविचंद्रन अश्विन के लिए लिखा, 'अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से आपके संन्यास की घोषणा ने भारत और दुनिया भर के प्रशंसकों को चौंका दिया. ऐसे समय में जब हर कोई और अधिक ऑफ-ब्रेक की उम्मीद कर रहा था, आपने एक ऐसी कैरम बॉल फेंकी जिसने सभी को चौंका दिया. हालांकि, हर कोई समझता है कि यह आपके लिए भी एक कठिन निर्णय रहा होगा, खासतौर पर तब जब भारत के लिए खेलते हुए आपका करियर शानदार रहा है.'
पीएम मोदी ने खोला अपना दिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविचंद्रन अश्विन के परिवार को बधाई दी और उनकी सफलता में उनकी पत्नी प्रीति और उनकी बेटियों के साथ-साथ उनके माता-पिता की महत्वपूर्ण भूमिका को मान्यता दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अश्विन के लिए एक सुखद भविष्य की कामना की, जिसमें वह अपने प्रियजनों के लिए अधिक समय निकाल सकें और खेल में अपना योगदान जारी रख सकें, जिसकी उन्होंने इतनी अच्छी सेवा की है.
'लगातार नए रास्ते मिलेंगे'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, 'आप जिस खेल से प्यार करते हैं, उसमें योगदान देने के लिए आपको लगातार नए रास्ते मिलेंगे. एक बार फिर, शानदार करियर के लिए हार्दिक बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं.' 38 वर्षीय रविचंद्रन अश्विन ने 24 की औसत से 537 टेस्ट विकेट लेने के साथ ही छह शतकों सहित 3,503 रन बनाने का शानदार रिकॉर्ड बनाया. रविचंद्रन अश्विन ने वनडे में 156 और टी20 में 72 विकेट भी लिए हैं.