IND vs SA: केपटाउन की पिच पर बरसेंगे रन या लगेगी विकेटों की झड़ी? टीम इंडिया को टेंशन दे सकती है ये खबर
IND vs SA 2nd Test, Pitch Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा और निर्णायक टेस्ट मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में 3 जनवरी से 7 जनवरी 2024 तक खेला जाएगा. केपटाउन की पिच को लेकर फैंस के मन में उत्सुकता है कि क्या इस मैदान पर रन बरसेंगे या फिर गेंदबाज यहां विकेटों की झड़ी लगा देंगे.
IND vs SA 2nd Test, Pitch Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा और निर्णायक टेस्ट मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में 3 जनवरी से 7 जनवरी 2024 तक खेला जाएगा. केपटाउन की पिच को लेकर फैंस के मन में उत्सुकता है कि क्या इस मैदान पर रन बरसेंगे या फिर गेंदबाज यहां विकेटों की झड़ी लगा देंगे. केपटाउन की पिच को लेकर जो खबर सामने आ रही है उससे भारतीय टीम को टेंशन हो सकती है.
केपटाउन की पिच पर बरसेंगे रन या लगेगी विकेटों की झड़ी?
केपटाउन की पिच पर तेज गेंदबाजों को जबरदस्त मदद मिलने की उम्मीद है. न्यूलैंड्स की पिच पर तेज गेंदबाज अपनी पेस और बाउंस से कहर मचा सकते हैं. न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर घास देखने को मिल सकती है. केपटाउन के इस मैदान पर बहुत कम टेस्ट मैच ड्रॉ होते हैं. इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को भी अच्छी मदद मिलने की संभावना है. केपटाउन में स्पिन गेंदबाज भी कुछ टर्न हासिल कर सकते हैं.
टीम इंडिया को टेंशन दे सकती है ये खबर
सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बाउंसी पिच पर भारतीय टीम के बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझते नजर आए थे. ऐसे में केपटाउन से पिच को लेकर आ रही इस खबर से भारतीय टीम के बल्लेबाज टेंशन में आ सकते हैं. हालांकि तेज आउटफील्ड की वजह से बल्लेबाजों को चौके जड़ने में मदद मिल सकती है. केपटाउन में हल्के बादल रहेंगे, लेकिन बारिश होने के आसार काफी कम नजर आ रहे हैं. केपटाउन की पिच के मिजाज का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन ने सबसे ज्यादा 74 टेस्ट विकेट लिए हैं. कैगिसो रबाडा ने यहां 42 विकेट लिए हैं.
सीरीज 1-1 से बराबर करना चाहेगी भारतीय टीम
भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अभी तक केपटाउन में कुल खेले गए 6 टेस्ट मैचों में एक भी जीत हासिल नहीं की है. भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले गए 4 टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि भारतीय टीम यहां 2 टेस्ट मैच ड्रॉ कराने में कामयाब जरूर रही है. भारतीय टीम इस टेस्ट मैच को जीतकर ये सीरीज 1-1 से बराबर करना चाहेगी. रोहित की सेना को सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मेजबान साउथ अफ्रीका की टीम ने पारी और 32 रनों से हरा दिया था. इसी के साथ ही टीम इंडिया का पहली बार साउथ अफ्रीका की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने का सपना टूट गया था.