Ind vs SA T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच पर्थ के स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों का ये तीसरा मुकाबला है. इस मैच में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करेगी. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस महामुकाबले में एक मजबूत टीम उतारी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये है टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर


साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ पारी की शुरुआत केएल राहुल (KL Rahul) करेंगे. केएल राहुल (KL Rahul) ने वार्म अप मैच में काफी शानदार बल्लेबाजी की थी. वहीं तीसरे नंबर पर विराट कोहली (Virat Kohli) खेलते दिखाई देंगे. विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय काफी शानदार फॉर्म में हैं. वहीं चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को जगह मिल है. 


मिडिल ऑर्डर में इन्हें मिली जगह


भारत की प्लेइंग इलेवन का मिडिल ऑर्डर इस बार काफी मजबूत दिखाई दे रहा है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे मैच में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पर मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी मिली है. सांतवें नंबर पर दीपक हुड्डा  (Deepak Hooda) जैसा ऑलराउंडर खेलता दिखाई दे सकता है. 


रोहित ने इन बॉलर्स को दिया मौका


टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के इस बड़े मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने स्पिनर आर अश्विन के साथ भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar), अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को प्लेइंग 11 में शामिल किया है. 


अफ्रीका के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11


रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, आर अश्विन, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर