IND vs SA: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आवेश खान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में अपनी रफ्तार से ऐसा कहर मचाया कि हर कोई देखता रह गया. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आवेश खान ने अपनी एक घातक गेंद से अफ्रीकी बल्लेबाज रासी वैन डर डुसेन का बल्ला दो टुकड़ों में तोड़ दिया.


आवेश खान की घातक बॉल ने किए बल्ले के दो टुकड़े


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपने बल्ले का ऐसा हाल देखकर रासी वैन डर डुसेन देखते ही रह गए. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, हुआ यूं कि साउथ अफ्रीका की पारी के 14वें ओवर में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आवेश खान गेंदबाजी के लिए आए. 



देखता रह गया अफ्रीकी बल्लेबाज


टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आवेश खान ने 14वें ओवर की तीसरी गेंद इतनी तेज फेंकी कि अफ्रीकी बल्लेबाज रासी वैन डर डुसेन का बल्ला इसे झेल नहीं पाया और दो टुकड़ों में बंट गया.


140 Kmph से ज्यादा की गति से गेंदबाजी करते हैं आवेश खान


इसके बाद रासी वैन डर डुसेन को अपना टूटा हुआ बल्ला बदलना पड़ा. आवेश खान 140 Kmph से ज्यादा की गति से गेंदबाजी करते हैं. इस मैच में आवेश खान ने 4 ओवर में 35 रन लुटाए. आवेश खान को इस मैच में एक भी विकेट नहीं मिला.