IND vs SA: `अपना मुंह बंद रखो`, अफ्रीकी खिलाड़ी से सरेआम भिड़े ऋषभ पंत; जानें पूरा मामला
IND vs SA: टीम इंडिया इस वक्त साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में भिड़ रही है. इस मैच में ऋषभ पंत से एक अच्छी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वो एक बार फिर से फ्लॉप रहे. पंत ने अपनी बल्लेबाजी से ज्यादा साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी से बहस करना ठीक समझा.
नई दिल्ली: टीम इंडिया इस वक्त साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में भिड़ रही है. इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने दूसरी पारी में साउथ
अफ्रीका के ऊपर 200 से ज्यादा रनों की लीड ले ली है. इस मैच में टीम की डुबती हुई नैया को अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने सहारा दिया. वहीं टीम को ऋषभ पंत से एक अच्छी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वो एक बार फिर से फ्लॉप रहे. पंत ने अपनी बल्लेबाजी से ज्यादा साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी से बहस करना ठीक समझा.
पंत हुए लापरवाही के शिकार
दरअसल जिस वक्त ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने उतरे तो शॉर्ट लेग पर खड़े रैसी वैन डेर डुसेन ने स्लेज करने की कोशिश की. पंत भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने तुरंत डुसेन को अपना मुंह बंद रखने को कहा. लेकिन इस बहस का फायदा डुसेन को मिला और पंत अपनी पारी की तीसरी ही गेंद पर आउट हो गए. पंत खाता खोले बिना कागिसो रबाडा का शिकार हो गए. डुसेन से बहस करने में पंत का ध्यान भंग हो गया और वो आउट होकर पवेलियन लौट गए.
वीडियो हो रहा वायरल
डुसेन और पंत की बहस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पंत डुसेन को मुंह बंद करने के लिए कह रहे हैं. पंत को अपनी लापरवाही के लिए कई दिग्गजों से बुरा भला सुनना पड़ा है. वहीं फैंस को पंत ने जमकर ट्रोल किया है. सुनील गावस्कर ने कहा कि पंत का विकेट गंवाना मूर्खता था. हैरानी की बात ये थी कि जिस वक्त पंत से टीम को एक अच्छी पारी की उम्मीद थी उसी वक्त वो लौट गए.
अगले मैच में बाहर होना तय?
ऋषभ पंत पिछले 13 टेस्ट पारियों में बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. उन्होंने 4, 41, 25, 37, 22, 2, 1, 9, 50, 8, 34, 17, 0 बनाए हैं. पंत ने पिछले 13 पारियों में 250 रन ही बनाए हैं. ऐसे में विराट कोहली उन्हें तीसरे टेस्ट मैच में मौका नहीं देना चाहेंगे. सेलेक्टर्स पंत को बहुत ही ज्यादा मौके दे चुके हैं, लेकिन ये खतरनाक बल्लेबाज अपनी काबिलियत साबित नहीं कर पाया है. साउथ अफ्रीका दौरे पर दोनों ही टेस्ट मैचों में वह कोई कमाल नहीं दिखा पाए. घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ी उनकी जगह लेने के लिए तैयार बैठे हैं.
ये खिलाड़ी छीन लेगा जगह?
टीम इंडिया में कई मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं. बेंच स्ट्रेंथ पर अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा टीम में आने के लिए तैयार हैं. साहा की विकेटकीपिंग स्किल पंत से कहीं बेहतर है. साहा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आतिशी हॉफ सेंचुरी लगाई थी. वह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. तीसरे टेस्ट मैच में उन्हें मौका दिया जा सकता है.