RCB IPL 2025: आईपीएल मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगा. उससे पहले सभी टीमों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. हर बार की तरह इस बार भी सबकी नजर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) पर है.
Trending Photos
RCB IPL 2025: आईपीएल मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगा. उससे पहले सभी टीमों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. हर बार की तरह इस बार भी सबकी नजर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) पर है. उसने विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल को रिटेन किया है. आरसीबी को पहले आईपीएल खिताब की तलाश है. इसके लिए वह नए सिरे से टीम और कोचिंग स्टाफ को तैयार कर रहा है.
आरसीबी को मिला नया बॉलिंग कोच
आरसीबी ने मुंबई की टीम को रणजी चैंपियन बनाने वाले ओमकार साल्वी को बॉलिंग कोच बनाया है. ओमकार डोमेस्किट लेवल पर काफी मशहूर हैं और वह कोलकाता नाइटराइडर्स के असिस्टेंट कोच रह चुके हैं. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, ओमकार को आरसीबी ने अगले सीजन के लिए बॉलिंग कोच के रूप में अपनी टीम को साथ जोड़ा है. उनके पास काफी अनुभव है और वह आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ भी काम कर चुके हैं. आरसीबी जल्द ही आधिकारिक घोषणा करने वाला है.
पूर्व भारतीय गेंदबाज के हैं भाई
साल्वी पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अविष्कार साल्वी के भाई हैं. उनके कार्यकाल में मुंबई की टीम ने पिछले सीजन में रणजी ट्रॉफी जीती थी और उन्हें एक ऐसे कोच के रूप में जाना जाता है जो पर्दे के पीछे रहना पसंद करते हैं. साल्वी ने 2005 में मध्य प्रदेश के खिलाफ रेलवे के लिए केवल एक लिस्ट ए गेम खेला था.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS 1st Test: पर्थ टेस्ट में विराट कोहली मचाएंगे गदर, राहुल द्रविड़ का तोड़ देंगे रिकॉर्ड
कार्तिक के साथ कर चुके हैं काम
आरसीबी ने आईपीएल 2025 के लिए अपने पूर्व खिलाड़ी दिनेश कार्तिक को टीम के साथ जोड़ा है. वह बल्लेबाजी कोच और मेंटर बने हैं. कार्तिक और साल्वी पहले भी कोलकाता नाइटराइडर्स में साथ काम कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Perth Weather Report: भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट में होगी बारिश? पर्थ में ऐसा रहेगा मौसम का हाल, जानें अपडेट
आरसीबी को नए कप्तान की तलाश
आरसीबी की टीम में फिलहाल कोई कप्तान नहीं हैं. उसने पिछले सीजन में प्लेऑफ तक पहुंचाने वाले कैप्टन फाफ डुप्लेसिस को बाहर कर लिया. ऐसी खबरें सामने आईं कि विराट कोहली टीम की कमान फिर से संभाल सकते हैं. आरसीबी की टीम ऑक्शन में केएल राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को टारगेट करेगी. तीनों के पास आईपीएल में कप्तानी का अनुभव है.