नई दिल्ली: भारतीय टीम को उम्मीद के विपरीत न्यूजीलैंड में वनडे और टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. यह हार ना सिर्फ भारतीय टीम, बल्कि उसके प्रशंसकों के लिए बड़ा झटका थी. लेकिन पूरी उम्मीद है कि यह निराशा ज्यादा दिन नहीं ठरहेगी. भारतीय टीम (Team India) जल्द ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने जा रही है. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने इसके लिए अपनी टीम की घोषणा भी कर दी है. भारतीय टीम की घोषणा अभी नहीं हुई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दक्षिण अफ्रीका ने सोमवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट खत्म होने के कुछ देर बाद अपनी वनडे टीम घोषित की. क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) एक बार फिर दक्षिण अफ्रीकी टीम की कमान संभालते नजर आएंगे. टीम में फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis)और रासी वैन डर डुसेन की वापसी हुई है. बाएं हाथ के स्पिनर जॉर्ज लिंडे (George Linde) को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है. तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को चोट के कारण रेस्ट दिया गया है. 

यह भी पढ़ें: IND vs SA: भारतीय टीम में हो सकती है 3 खिलाड़ियों की वापसी, MSK ने दिए संकेत


भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच वनडे सीरीज 12 मार्च को शुरू होगी. दोनों टीमें सीरीज में तीन मैच खेलेंगी. पहला मैच धर्मशाला में खेला जाएगा. इसके बाद 15 फरवरी को लखनऊ और 18 फरवरी को कोलकाता में मुकाबला होगा. 
 


भारत और दक्षिण अफ्रीका के मैच
तारीख मैच स्थान
12 मार्च पहला वनडे धर्मशाला
15 फरवरी दूसरा वनडे लखनऊ
18 फरवरी तीसरा वनडे कोलकाता

यह आईपीएल 2020 से पहले भारतीय टीम की आखिरी सीरीज होगी. इस सीरीज के बाद भारतीय क्रिकेटर आईपीएल की तैयारियों में जुट जाएंगे. आईपीएल का 13वां सीजन 29 मार्च को शुरू होगा. इसका पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा.


दक्षिण अफ्रीकी टीम: क्विंटन डिकॉक (कप्तान), तेम्बा बावूमा, रासी वैन डर डुसेन, फाफ डू प्लेसिस, काइल वेरिन, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, जॉन-जॉन स्मट्स, एंडिले फेहलुकवायो, लुंडी एंगिडी, लुथो सिपुरमला, बेउता नॉर्टजे, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज.