डेब्यू वनडे मैच में Ishan Kishan की कातिलाना बैटिंग, अनोखा रिकॉर्ड बनाने पर फैंस हुए गदगद
बर्थडे के दिन ईशान किशन (Ishan Kishan) ने खुद को बड़ा तोहफा दिया है. अपने पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में उन्होंने 42 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्के की मदद से धुआंधार 59 रनों की धुआंधार पारी खेली.
नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में यंग क्रिकेटर ईशान किशन (Ishan Kishan) की धमाकेदार बल्लेबाजी देखने को मिली. उन्होंने चौके छक्के लगाकर मेजबान टीम के गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए.
ईशान की धुआंधार फिफ्टी
भारतीय ओपनर पृथ्वी शॉ (Pritvi Shaw) के आउट होने के बाद ईशान किशन (Ishan Kishan) नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे. उन्होंने 42 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्के की मदद से धुआंधार 59 रन बनाए. लक्षण संदाकन (Lakshan Sandakan) ने उनका शिकार किया.
यह भी पढ़ें- IND vs SL: शिखर धवन ने रचा इतिहास, कप्तानी का 37 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
वनडे और टी-20 डेब्यू में फिफ्टी
दिलचस्प बात ये है कि ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अपने डेब्यू वनडे और टी-20 इंटरनेशनल दोनों में अर्धशतक लगाया है. इस तरह वो 50 ओवर और 20 ओवर फॉर्मेट के पहले अंतराराष्ट्रीय मैच में 50+ स्कोर बनाने वाले दुनिया दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले ये करिश्मा दक्षिण अफ्रीका के रासी वान डेर डुसेन (Rassie van der Dussen) कर चुके हैं.
फैंस ने किया ईशान को सलाम
ईशान किशन (Ishan Kishan) की विस्फोटक बल्लेबाजी से फैंस गदगद है. कई लोग इस बात से हैरान हैं कि इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने वनडे और टी-20 दोनों फॉर्मेट के पहले मैच में फिफ्टी लगाई है. दूसरे यूजर्स ने श्रीलंका के गेंदबाजों का जमकर मजाक उड़ाया है.