Trisha Kar Madhu Song: भोजपुरी गाना फस जईब में त्रिशा कर मधु और विक्की राजा वीरा नजर आ रहें हैं. इस म्यूजिक वीडियो में त्रिशा और विक्की राजा वीरा का हॉट रोमांस देखते बन रहा है.
Trending Photos
Trisha Kar Madhu: भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु का जब भी कोई नया भोजपुरी म्यूजिक वीडियो आता है, वह धमाला मचा देता है. फैन्स के एक्ट्रेस के म्यूजिक वीडियो का बेसब्री से इंतजार रहता है. अभी हाल ही में त्रिशा कर मधु का एक म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है. म्यूजिक सॉन्ग रिलीज होते ही दर्शकों के दिलों में उतर गया होगा, क्योंकि बहुत ही लाजवाब गाना है.
हद से ज्यादा बोल्ड म्यूजिक वीडियो
भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु (Trisha Kar Madhu) पर वैसे भी फैंस जमकर प्यार लुटाते हैं. एक्ट्रेस का हर म्यूजिक वीडियो पर उनके चाहने वाले जमकर प्यार बरसाते हैं. त्रिशा कर मधु ने एक बार फिर फैंस की धड़कनों को बढ़ा दिया है. वह हद से ज्यादा बोल्ड म्यूजिक वीडियो रिलीज किया है. इसे देखकर फैंस आउट ऑफ कंट्रोल हो रहे होंगे.
त्रिशा कर मधु और विक्की राजा वीरा (Vicky Raja Veera) का हॉट रोमांस
दरअसल, त्रिशा कर मधु नया भोजपुरी गाना वीडियो फस जाईब यूट्यूब पर अपलोड हो गया है. यह गाना यूट्यूब के बुल्डोजर म्यूजिक वर्ल्ड पर रिलीज किया गया है. इसमें एक्ट्रेस ने कमाल का डांस किया है. त्रिशा कर मधु और विक्की राजा वीरा (Vicky Raja Veera) का हॉट रोमांस नजर आ रहा है. दोनों स्टार बिस्तर पर पलंगतोड़ रोमांस कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:ऑन स्क्रीन बीवी की खूबसूरती पर फिदा हो गए खेसारी! 'रोटिया जरsता' गाना उड़ा रहा गर्दा
विक्की राजा वीरा और शिल्पी राज ने इस गाने को गाया है
भोजपुरी गाना फस जाईब के लिरिक्स चंदन यदुवंशी ने लिखा हैं. वहीं, विकास यादव म्यूजिक को डायरेक्ट किया है. इस गाने (Fas Jaiba) को विक्की राजा वीरा और शिल्पी राज ने गाया है. दोनों सिंगर की शानदार जुगलबंदी इस गाने में (Fas Jaiba) सुनने को मिल रही है.
यह भी पढ़ें:Bhojpuri Song: नीलकमल सिंह नया धमाका, 'भतार लागे सीढ़ी नियन' यूट्यूब पर ट्रेंड
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!