नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच मोहाली के मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच रोहित शर्मा पहली बार टेस्ट मैचों में कप्तानी करने उतरेंगे. भारतीय टीम में कई मैच विनर खिलाड़ी शामिल हैं, जो टीम इंडिया को मैच जिता सकते हैं, लेकिन एक घातक खिलाड़ी ऐसा है, जो लंबी पारी खेलने के लिए जाना जाता है. 22 साल की उम्र में ये प्लेयर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बड़ा हथियार बन सकता है. 


ये खिलाड़ी बनेगा रोहित का हथियार! 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को मौका नहीं  मिला है. ऐसे में पुजार की जगह नंबर तीन पर शुभमन गिल (Shubman Gill) को मौका मिल सकता है. शुभमन बहुत ही शानदार बैटिंग के लिए फेमस है, उनके तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जो किसी भी विरोधी टीम को धराशाई कर सके. शुभमन गिल को भारत का अगला विराट कोहली माना जाता है. जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं. 


श्रीलंका के खिलाफ कर सकते हैं कमाल 


शुभमन गिल (Shubman Gill) अभी सिर्फ अभी 22 साल के हैं और उनके पास इंटरनेशनल क्रिकेट में छाने के लिए बहुत ही ज्यादा समय है. उन्होंने अपने बल्ले के दम पर टीम इंडिया में अपना एक अलग ही मुकाम बनाया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में भारत को कई मैच जिताए हैं.  गिल ने 10 टेस्ट में 500 से अधिक रन बनाए हैं. कप्तान रोहित के अंडर ये खिलाड़ी और ज्यादा चमक सकता है. इंग्लैंड दौरे पर गिल बाहर थे, वहीं दिसंबर में हुई न्यूजीलैंड सीरीज से कप्तान रोहित बाहर थे. इसके बाद ये दोनों ही खिलाड़ी साउथ अफ्रीका सीरीज में भी नहीं खेले थे.


नंबर तीन का बड़ा दावेदार है ये प्लेयर 


शुभमन गिल (Shubman Gill) नबंर तीन पर खेलने के सबसे बड़े दावेदार हैं. वह विकेट पर टिककर बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं, गिल ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार पारियां खेलकर सभी का दिल जीत लिया था. उनके पास ऐसे शॉट्स हैं कि  किसी भी गेंदबाज के पसीन छुड़ा सकते हैं. भारतीय पिचें हमेशा से ही स्पिनरों को सपोर्ट करतीं हैं. ऐसी पिचों पर शुभमन गिल अपनी बैटिंग से कहर ढा सकते हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी. 


आईपीएल में दिखाया दम


शुभमन गिल (Shubman Gill) ने आईपीएल (IPL) में ढेरों रन कूटे हैं. उनकी बल्लेबाजी देखकर विपक्षी गेंदबाजों ने दांतो तले उंगलियां दबा लीं थीं. वह बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. इस बार उनके घातक खेल को देखते हुए गुजरात टाइटंस ने उन्हें अपने खेमे में शामिल किया है. इससे पहले उन्होंने अपने दम पर केकेआर को कई मैच जिताए हैं. आईपीएल में 58 मैचों में 1417 रन बनाए हैं. 


यह भी पढ़े: इन 3 IPL टीमों के पास हैं सबसे कमजोर विकेटकीपर्स बल्लेबाज! खतरे में ट्रॉफी का सपना