नई दिल्ली: टीम इंडिया इस वक्त श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ रही है. इस सीरीज के साथ ही रोहित शर्मा के हाथ में पहली बार टेस्ट टीम की भी कमान आई है. टी20 सीरीज के बाद रोहित अब टेस्ट सीरीज में भी क्लीन स्वीप करने की कोशिश करेंगे. इसी बीच रोहित की टीम के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल कप्तान का एक सबसे बड़ा दुश्मन टेस्ट सीरीज से बाहर हो गया है. 


रोहित ने ली चैन की सांस  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीम के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने शुक्रवार को पुष्टि की है कि श्रीलंका के बल्लेबाज पथुम निसानका चोट के कारण भारत के खिलाफ शनिवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. करुणारत्ने ने यह भी उल्लेख किया कि दुष्मंथा चमीरा, जो मोहाली में पहले टेस्ट में बाहर बैठे थे, चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं, क्योंकि वह चोट से उबर रहे हैं. इस हिसाब से एक साथ दो-दो श्रीलंकाई खिलाड़ी एक साथ बाहर हो गए हैं. 


टी20 वर्ल्ड कप से भी हुआ बाहर


श्रीलंका के कप्तान के अनुसार, चमीरा के कार्यभार को टी20 विश्व कप तक प्रबंधित किया जा रहा था, जो इस साल अक्टूबर में होने वाला है और यह तेज गेंदबाज अपने ठीक होने के बाद अंतरिम अवधि में केवल सीमित ओवरों के खेल के लिए उपलब्ध होगा. ईएसपीएन क्रिकइंफो ने करुणारत्ने के हवाले से कहा, '(श्रीलंका टीम) मेडिकल पैनल ने हमें बताया है कि हमें टी20 विश्व कप तक उसकी चोट से निपटना है और उन्हें केवल सफेद गेंद वाले क्रिकेट के लिए इस्तेमाल किया जाना चाहिए.'


आईपीएल में भी मचाना है धमाल


चमीरा के 26 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने की भी उम्मीद है. फ्रेंचाइजी ने पिछले महीने मेगा नीलामी में 2 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद उन्हें चुना था. तेज गेंदबाज ने शुरुआती टेस्ट में हिस्सा नहीं लिया, जिसे श्रीलंका एक पारी और 222 रन से हार गया था. हालांकि, निसानका की अनुपस्थिति श्रीलंका को और अधिक नुकसान पहुंचाएगी, क्योंकि वह पहले मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी, जिन्होंने पहली पारी में नाबाद 61 रन बनाकर टीम के लिए शीर्ष स्कोर किया था.