Ind vs WI 5th T20: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच अमेरिका में फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेला जा रहा है. इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में चार बदलाव किए गए हैं. टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी इस मैच में टीम का हिस्सा नहीं हैं, वहीं महीनों बाद एक जादुई गेंदबाज को टीम में जगह मिली है. ये खिलाड़ी पिछले कुछ समय से चोट से जूझ रहा था और इस सीरीज की शुरुआती मैचों में जगह नहीं बना पाया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीम में लौटा ये जादुई गेंदबाज


वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें टी20 मैच में हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभाल रहे हैं. उन्होंने इस मैच में जादुई स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को प्लेइंग 11 में जगह दी है. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच इसी साल फरवरी में खेला था. वहीं पिछली बार कुलदीप को जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया में मौका मिला था तो वो चोट के चलते सीरीज से पहले ही बाहर हो गए थे. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) आईपीएल 2022 के बाद पहली बार टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा बने हैं. 


आईपीएल 2022 में किया प्रभावित


कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को भले ही इस सीरीज में अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला था, लेकिन वह इस समय शानदार फॉर्म में हैं. आईपीएल 2022 में कुलदीप ने अपने खेल से सभी का दिल जीता था और टीम इंडिया में जगह बनाई थी. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने आईपीएल 2022 के 14 मैचों में 21 विकेट झटके थे और काफी किफायती भी रहे थे.


तीनों ही फॉर्मेट में दिखाया दम


कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने भारत (Team India) के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेले हैं. उन्होंने 7 टेस्ट मैचों में 26 विकेट, 66 वनडे मैचों में 109 विकेट और 59 टी20 मैचों में 61 विकेट चटकाए हैं. कुलदीप यादव ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. वह हालिया समय में लगातार टीम का हिस्सा नहीं बन सके हैं, ऐसे में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहेंगे.


पांचवें टी20 में दोनों टीम की प्लेइंग 11


भारत: ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अवेश खान, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह.


वेस्टइंडीज: शमराह ब्रूक्स, शिमरोन हेटमेयर, निकोलस पूरन (कप्तान), डेवोन थॉमस (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, कीमो पॉल, डोमिनिक ड्रेक्स, ओबेद मैककॉय, हेडन वॉल्श, रोवमैन पॉवेल.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर