नई दिल्ली: भारतीय टीम को वेस्टइंडीज (West Indies)  के खिलाफ तीन वनडे और इतने ही मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी हुई है. जसप्रीत बुमराह (Jasprit bumrah) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को आराम दिया गया है. वहीं, सेलेक्टर्स ने एक ऐसे खिलाड़ी को नजरअंदाज किया है, जो अपनी कातिलाना गेंदबाजी के लिए जाना जाता है. आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे में. 


इस खिलाड़ी को नहीं मिला मौका 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्टार गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) को मौका नहीं मिला है. जबकि वह बहुत ही शानदार फॉर्म में थे. बुमराह शमी की गैरमौजूदगी में वह शानदार गेंदबाजी कर सकते थे. वह गेंदबाजी की अगुवाई भी कर सकते थे. नवदीप (Navdeep Saini) के पास लगातार 140 किलोमीटर से ज्यादा तेज गेंद फेंकने का टैलेंट है. उनकी गेंदबाजी की कायल पूरी दुनिया है. नवदीप सैनी को भारतीय पिचों पर रिवर्स स्विंग करने में महारथ हासिल है. फिर सेलेक्टर्स इस खिलाड़ी को नजरअंदाज कर रहे हैं. 


शानदार रहा नवदीप का करियर  


नवदीप सैनी (Navdeep Saini) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2019 में अपना वनडे डेब्यू किया था और टी20 भी वेस्टइंडीज के खिलाफ इसी साल किया था. नवदीप अपनी स्विंग गेंदों के लिए जाने जाते हैं. अपने पहले ही टी20 मैच में सैनी ने तीन विकेट चटकाए थे, जिसमें कीरोन पोलार्ड का बड़ा विकेट शामिल था. नवदीप ने भारतीय टीम के लिए 2 टेस्ट में 4 विकेट, 8 वनडे मैचों में 6  विकेट और 11 टी20 मैचों में 13 विकेट चटकाए हैं. उनकी लाइन और लेंथ बहुत ही सटीक रहती है. 


घातक गेंदबाज हैं नवदीप 


नवदीप सैनी (Navdeep Saini) अपनी घातक गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. पिछले साल ने भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराकर सीरीज 2-1 से जीती थी. इस सीरीज में नवदीप (Navdeep Saini) ने धमाकेदार गेंदबाजी की थी. आईपीएल (IPL) में इस खिलाड़ी ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी का जलवा दिखाया था. वह डेथ ओवर्स में बहुत ही खतरनाक गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं और काफी किफायती भी साबित होते हैं. 



भारतीय टी20 टीम


रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और आवेश खान.


भारतीय वनडे टीम


रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान.