नई दिल्ली: तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ  (India vs West Indies) टीम इंडिया (Team India) ने जीत के बाद उम्मीद जगाई थी कि वह सीरीज आसानी से जीत सकती है, लेकिन तिरुवनंतपुरम में वेस्टइंडीज ने शानदार वापसी की और सीरीज 1-1 बराबर कर मुंबई में होने वाले आखिरी टी20 मैच में रोमांच ला दिया. अब जब मुकाबला कांटे का हो गया है . टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम को जीत का मंत्र दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रन बचाएं दबाव डालें
गावस्कर को लगता है कि विराट की टीम को अपनी फील्डिंग पर काम करने की जरूरत है यदि वे अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप में जीत हासिल करना चाहते हैं. गावस्कर ने कहा, "मुझे लगता है कि फील्डिंग सबसे अहम चीज है. आप रन बचाएं, आप विरोधी टीम पर दबाव डाल सकेंगे."


यह भी पढ़ें: IND vs WI: शिखर धवन वनडे टीम से बाहर, कर्नाटक के खिलाड़ी को मिला डेब्यू का मौका


कोहली भी खफा हैं अपनी टीम की फील्डिंग से
इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) का फिल्डिंग स्तर अब तक हुए दोनों ही मैचों में अच्छा नहीं था. हालांकि पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया (Team India) का फील्डिंग स्तर काफी बेहतर हुआ है. यहां तक कि तिरुवनंतपुरम में टीम इंडिया (Team India) की हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने भी अपनी टीम की फील्डिंग से खासे नाराज दिखे. उन्होंने कहा था, "यदि हमारी इतनी ही खराब फील्डिंग करते रहे तो बोर्ड पर कोई भी रन काफी नहीं होंगे. हमने पिछले दोनों मैचों में खराब फील्डिंग की. हमने एक ओवर में ही दो कैच छोड़े."


यह भी पढ़ें: INDvsWI: रोहित पर दिखा तीसरे टी20 मैच का दबाव, बोले- विश्व कप दूर, अभी तो विंडीज...


आसान हो जाएगा अगले टी20 विश्व कप में जाना
कोहली की तरह गावस्कर की भी कुछ इसी तरह की सोच है. गावस्कर को लगता है कि यदि टीम इंडिया (Team India) ने फिल्डिंग पर मेहनत की तो उनके लिए टी20 विश्व कप में जाना आसान होगा. उन्होंने कहा, "टीम इंडिया (Team India) काफी अच्छा कर रही है. लेकिन मुझे लगता है कि अगर उन्होंने फिल्डिंग विभाग में ज्यादा मेहनत की, कैच लिए और ज्यादा रन बचाए, इनके लिए आसान हो जाएगा." 



यह होती है परेशानियां बाद में फील्डिंग करने से
गावस्कर को यह भी लगता है कि केवल टीम इंडिया (Team India) के साथ ही टी20 में लक्ष्य का बचाव करने की चुनौती है, ऐसा दुनिया भर की ज्यादातर टीमों के साथ हो रहा है. उनका मानना है कि वेस्टइंडीज तक 200 का लक्ष्य बचा नहीं पा रही है. गास्वकर ने कहा, "चूंकि मैच शाम को होते हैं. ओस की भूमिका अहम हो जाती है. गीली गेंद से गेंदबाज बॉलिंग अच्छे से 
नहीं कर पाते हैं. फील्डर्स भी गेंद अच्छे से पकड़ने और बाउंड्री से गेंद फेंकने में में परेशानी होती है."
(इनुपट आईएएनएस)