IND vs WI: टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में नाबाद 84 रनों की पारी खेलकर भारत को अपने दम पर जीत दिलाई. 'मैन ऑफ द मैच' यशस्वी जायसवाल ने उन पर भरोसा करने के लिए कप्तान और टीम के सहयोगी सदस्यों का आभार जताया. पिछले महीने रोहित शर्मा की कप्तानी में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल को अब टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या की कप्तानी ज्यादा रास आने लगी है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कप्तान बदलते ही यशस्वी जायसवाल के बदल गए सुर


कप्तान बदलते ही टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर यशस्वी जायसवाल के सुर भी बदल गए हैं और उन्होंने हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर अपने एक बयान से तहलका मचा दिया है. यशस्वी जायसवाल ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट आसान नहीं है, लेकिन मैं अपनी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाने का प्रयास कर रहा हूं. हार्दिक भाई और टीम के सहयोगी सदस्य जिस तरह से मुझ पर भरोसा कर रहे है उससे मैं खुश हूं.’ गिल के साथ साझेदारी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘शुभमन के साथ बल्लेबाजी करना शानदार रहा. हम गेंदबाजों के खिलाफ योजना बना कर खेल रहे थे. हम बात कर रहे थे कि किस गेंदबाज के खिलाफ आक्रामक रूख अपनाना है. यह हमारी साझेदारी के लिए जरूरी था.’


अपने इस बयान से मचा दिया तहलका


भारत ने वेस्टइंडीज को आठ विकेट पर 178 रन पर रोकने के बाद तीन ओवर शेष रहते एक विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली. इसका निर्णायक मुकाबला रविवार को खेला जाएगा. वेस्टइंडीज को पांच मैचों की सीरीज के चौथे मैच में 9 विकेट से हराने के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने शनिवार को यहां कहा कि टीम के बल्लेबाजों को इसी तरह से जिम्मेदारी उठाकर गेंदबाजों का समर्थन करना होगा.


गेंदबाज मैच जिताते हैं


यशस्वी जायसवाल (नाबाद 84) और शुभमन गिल (77 रन) की आतिशी बल्लेबाजी और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी के दम पर भारतीय टीम ने आसान जीत दर्ज की. कप्तान पांड्या ने कहा, ‘उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। जैसा कि हमने देखा है, उनके कौशल में कोई संदेह नहीं है. उन्हें बस क्रीज पर बीच कुछ समय बिताने की जरूरत थी. आगे बढ़ते हुए हमें बल्लेबाजी समूह के रूप में अधिक जिम्मेदारी लेनी होगी और गेंदबाजों का समर्थन करना होगा. मेरा हमेशा से मानना रहा है कि गेंदबाज मैच जिताते हैं. यशस्वी और शुभमन आज शानदार थे. उनकी बल्लेबाजी देखकर बहुत अच्छा लगा.’