IND vs ZIM: 6 जुलाई को टीम इंडिया के प्रिंस शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम ने जिम्बॉब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज का आगाज किया. पहले मैच में हार मिली तो सोशल मीडिया पर खलबली मच गई. लेकिन 7 जुलाई को अभिषेक शर्मा के रिकॉर्डतोड़ शतक ने फैंस के जख्म जख्म को जड़ से खत्म कर दिया. लेकिन कप्तान शुभमन गिल की टेंशन और भी बढ़ चुकी है. टीम इंडिया टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है और अब तीसरे मैच से पहले 3 वर्ल्ड चैंपियंस भी जिम्बॉब्वे पहुंच चुके हैं. जिसमें यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और शिवम दुबे शामिल हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन करेगा ओपनिंग? 


टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यशस्वी जायसवाल टॉप-15 का हिस्सा थे. लेकिन उन्हें पूरे टूर्नामेंट में एक मैच भी खेलने को नहीं मिला. टी20 में जायसवाल के आंकड़े बतौर ओपनर शानदार हैं. लेकिन मौके पर चौका लगाकर अभिषेक शर्मा ने अपने दूसरे टी20 मैच में ही रिकॉर्डतोड़ पारी खेल दी. अभिषेक ने महज 45 गेंद में सेंचुरी ठोकी, ऐसे में गिल अभिषेक को बाहर नहीं करना चाहेंगे. 


संजू सैमसन के लिए बनानी होगी जगह


टी20 वर्ल्ड कप 2024 में संजू सैमसन को भी एक भी मैच नहीं खेलने को मिला. उनके स्थान पर बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत को तरजीह दी गई. पंत उम्मीदों पर खरे उतरे और 3 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कमाल प्रदर्शन किया. लेकिन अब सैमसन जिम्बॉब्वे पहुंच चुके हैं और उनकी शुभमन गिल को उन्हें टीम में शामिल करना बड़ी चुनौती होगी. बतौर विकेटकीपर प्लेइंग इेलवन में ध्रुव जुरेल टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें सैमसन की वापसी के बाद बाहर बैठना पड़ सकता है. 


जायसवाल-दुबे बनेंगे चैलेंज 


यशस्वी जायसवाल और विस्फोटक शिवम दुबे कप्तान शुभमन गिल और टीम के अंतरिम कच वीवीएस लक्ष्मण के लिए चुनौती होंगे. जायसवाल के लिए ओपनिंग में जगह नहीं नजर आ रही है. यदि उन्हें 3 नंबर पर खिलाना है तो रियान पराग का तीसरे टी20 से पत्ता कट सकता है. वहीं, बात करें दुबे की तो मिडिल ऑर्डर में साई सुदर्शन पर गिल को दांव खेलना होगा. हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दुबे को कई मौके मिले लेकिन कुछ खास नहीं कर सके. ऐसे में दुबे को भी गिल बेंच पर बिठा सकते हैं.