Women's Asia Cup SF-1, India vs Thailand: हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने महिला एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली है. टीम ने गुरुवार को सिलहट में खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में थाईलैंड को 74 रन से हराया. भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 148 रन बनाए. इसके बाद थाईलैंड टीम 9 विकेट पर 74 रन ही बना सकी. ओपनर शेफाली वर्मा ने बल्ले से तो स्पिनर दीप्ति शर्मा ने गेंद से कमाल दिखाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लगातार 8वीं बार फाइनल में


भारतीय महिला टीम ने लगातार 8वीं बार एशिया कप के फाइनल में जगह बनाई है. इस टूर्नामेंट का यह 8वां सीजन है और भारतीय महिला टीम हर बार खिताबी मुकाबले में पहुंची है. पिछले सीजन में उसे बांग्लादेश के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. वहीं, भारतीय महिला टीम छह बार इस टूर्नामेंट का खिताब जीतने में कामयाब हुई है.


 


150 के स्ट्राइक रेट से शेफाली ने कूटे रन


हरियाणा की रहने वालीं 18 साल की शेफाली वर्मा ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की. उन्होंने 150 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 28 गेंदों पर 42 रन बनाए. शेफाली ने इस दौरान पांच चौके और एक छक्का जड़ा. उन्होंने स्मृति मंधाना (13) के साथ 38 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की. इसके बाद शेफाली और जेमिमा रोड्रिग्ज (27) ने दूसरे विकेट के लिए 29 रन जोड़े. जेमिमा ने 26 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 27 रन बनाए. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और 30 गेंदों पर चार चौकों की बदौलत 36 रन का योगदान दिया. पूजा वस्त्राकर 13 गेंदों पर 17 रन बनाकर नाबाद लौटीं. 


दीप्ति ने जमाया रंग


ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने थाईलैंड टीम की शुरुआत में ही जैसे कमर तोड़ दी. 149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम ने अपने तीन विकेट 18 रन तक गंवा दिए थे. विकेटकीपर एन कोंचारोएंकई (5), चैंथम (4) और सोरनारिन टिपोच (5) को दीप्ति ने पवेलियन भेजा. इसके बाद रेणुका सिंह ने चानिदा सुथिरुआंग (1) को बोल्ड कर टीम का स्कोर चार विकेट पर 21 रन कर दिया. भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में 7 रन देकर तीन विकेट लिए. गायकवाड़ ने 10 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए. रेणुका सिंह, स्नेह राणा और शेफाली वर्मा को 1-1 विकेट मिला.


चईवई का प्रयास


थाईलैंड के लिए नताया बूकांथम और कप्तान चईवई ने कोशिश की जिससे हार का अंतर कुछ कम हुआ. बूकांथम ने 29 गेंदों पर एक चौके की मदद से 21 रन जोड़े और कप्तान चईवई के साथ पांचवें विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी की. चईवई एक छोर पर जमी रहीं और 41 गेंद पर 21 रन बनाकर पारी के 19वें ओवर में राजेश्वरी गायकवाड़ का शिकार बनीं. 


फाइनल में भारत-पाक भिड़ंत?


इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें आमने-सामने हो सकती हैं. दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान और श्रीलंका की महिला टीम आमने-सामने होंगी, जो मुकाबला सिलहट में ही दोपहर को खेला जाना है. अगर पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल में श्रीलंका को हरा देती है तो फाइनल में एक बार फिर से दो चिर प्रतिद्वंद्वी आमने-सामने होंगे. 


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर